Prem Parbat: बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म जो कभी रिलीज नहीं हुई, फिर भी गानों ने बनाई टॉप लिस्ट में जगह
फिल्मों में गाने उसकी जान होते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म को हम भूल जाते हैं लेकिन इसके गानों को हिट होने की वजह से याद रखते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जोकि ना तो कभी रिलीज हुई और ना ही इसके गाने को स्क्रीन मिला। सिर्फ ऑडियो ने ही इसे हिट बना दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पुराने गानों में जो मिठास थी, उनके लिरिक्स में जो अपनापन था वो उन्हें एपिक सॉन्ग्स की कैटेगरी में डालता है। फिर चाहें प्रेमिका से मोहब्बत का इजहार करना हो या दूर बैठे किसी आशिक की तरह उसकी तारीफ करना या फिर दिल टूटे आशिक के गम को व्यक्त करना हो। बॉलीवुड ने हमें एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। आज बात करेंगे गुजरे जमाने के ऐसे ही एक मशहूर गाने की।
इस गाने को लता जी ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। लता जी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी कलाकार थीं जिनकी आवाज सीधे रूह में उतरती है। यूट्यूब पर अगर आप इस गाने को सर्च करेंगे तो आपको एक वीडियो दिखाई देगा जिसमें दिलीप कुमार और वैजयंती माला नजर आएंगे। लेकिन आपको बता दें कि ये ऑरिजनल गाना नहीं है।
दूसरे गाने पर लगाया गया ऑडियो
इस गाने के ऑडियो पर किसी और गाने को लगा दिया है। जी हां, इस गाने में आप जो सीन्स देख रहे हैं वो मधुमती के गाने आजा रे परदेसी पर फिट कर दिया है। दरअसल उस गाने की सिचुएशन इस गाने से उतनी मैच कर रही है कि जो गाना सुपरइम्पोज किया गया है उसमें अंतर कर पाना थोड़ा मुश्किल सा है।
कहां चले गए ऑरिजनल रील्स
अब आपको बताते हैं कि ऑरिजनल गाने क्या हुआ। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना जिस फिल्म का है वो फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई थी। चलिए इसे सरल शब्दों में समझते हैं। ये गाना फिल्म प्रेम पर्बत का हैं जिसे डायरेक्ट किया था वेद राही ने। इस फिल्म के हीरो रहे सतीश कौल हिंदी और पंजाबी फिल्मों के मशहूर एक्टर हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।लेकिन ये गाना सिर्फ रेडियो तक ही रह गया और कभी स्क्रीन पर नहीं आ सका। दरअसल इस फिल्म के प्रिंट स्टॉक रूम में जल गए थे। उस समय फिल्मों की बैकअप कॉपी नहीं हुआ करती थी जिसकी वजह से ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई, लेकिन ऑल इंडिया रेडियो के पास गाने की रील थी जिसकी वजह से ये कीमती संगीत बचा रह गया।
यह भी पढ़ें: मां करती थी यतीमखाने में काम, पढ़ाई छोड़ टीन-पतंग बनाने लगे थे एक्टर, पहली फिल्म मिली थी सड़क पर