Filmfare OTT Awards 2022: 'तुम्हारा मजाक बनाया गया...', अभिषेक को बेस्ट एक्टर चुने जाने पर भावुक हुए बिग बी
Filmfare OTT Awards 2022 अभिषेक बच्चन इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। यामी गौतम जेलर और निमरत अभिषेक की पत्नी के किरदार में थीं। दसवीं का निर्देशन तुषार गुलाटी ने किया।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बुधवार शाम मुंबई में हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में दसवीं के लिए अभिषेक बच्चन को वेब ओरिजिनल फिल्म केटेगरी बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। वहीं, दसवीं को बेस्ट फिल्म चुना गया। इस फिल्म के लिए अभिषेक को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना उनके लिए भी यादगार पल है। दसवीं में अभिषेक के अभिनय को काफी सराहा गया था। बेटे की इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन भी गर्व महसूस कर रहे हैं और अभिषेक की लगन को सराह रहे हैं।
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा- मेरा गर्व, मेरी खुशी... तुमने अपनी बात साबित कर दी है। तुम्हें उपहास का पात्र बनाया गया। हंसी उड़ायी गयी, मजाक बनाया गया, लेकिन तुमने बिना शोर-शराबे के अपनी काबिलियत दिखा दी। तुम सर्वश्रेष्ठ हो और हमेशा रहोगे।यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2022- पंचायत 2, राकेट बॉयज, दसवीं और टब्बर का जलवा, अभिषेक बच्चन और जितेंद्र कुमार विनर
वैसे, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में खुलकर अभिषेक की तारीफ करते रहे हैं। जागरण डॉट कॉम को दिये इंटरव्यू में अभिषेक ने पिता की तारीफों के दबाव को लेकर कहा था कि अगर वो किसी एक्टर की तरफ देख भी लें तो काफी होता है। मगर, यह सोचकर बैठा नहीं रह सकता कि उन्होंने तारीफ कर दी है तो बस ठीक है। हर बार ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अभिषेक का पूरा इंटरव्यू यहां पढ़ सकते हैं।