यौन उत्पीड़न के आरोप में बुरे फंसे नामी फिल्ममेकर अरिंदम सिल, डायरेक्टर्स एसोसिशन से कर दिए गए निलंबित
रीजनल फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों यन उत्पीड़न के मामले को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई है। हाल ही में मलयालम सिनेमा से कई नामी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगा जिसके खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया। वहीं अब एक और नामी फिल्ममेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण को लेकर कई तरह के खुलासे हो चुके हैं। हाल ही में मलयालम सिनेमा का वह सच लोगों को बताया गया, जिससे अब तक सभी अंजान थे। वहां एक्ट्रेस के साथ यौन शोषण के आरोपों का खुलासा होने का बाद एक के बाद कई निर्माता-निर्देशक पर केस दर्ज किया गया। वहीं, हाल फिलहाल में मलयालम सिनेमा में शुरू हुआ ये मीटू अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच गया है।
बंगाली फिल्म निर्माता और अभिनेता अरिंदम सिल को यौन उत्पीड़न के आरोप के कारण डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएईआई) ने निलंबित कर दिया है। उन्हें सबूत के आधार पर निलंबित किया गया है। आरोप में दावा किया गया है कि यह हादसा फिल्म के एक सेट का है। अरिंदम के खिलाफ लेटर लिखा गया, जिसमें संगठन को बदनाम करने की साजिश के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया।
सदस्यता से किया गया निलंबित
डीएईआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "आपके खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए हैं और हमारे पास जो सबूत मौजूद हैं, वो गंभीर चिंता का विषय हैं और पूरे संगठन को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे में डीएईआई ने फैसला किया है कि आपके खिलाफ लगे आरोपों पर स्पष्टिकरण आ जाने तक आपको सदस्यता से निलंबित किया जाए।''हेमा कमेटी रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के लगते आरोपों के बीच हल्ला मच गया। सुपरस्टार मोहनलाल ने मलयालम मूवी एक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके पहले उन्हें अध्यक्ष रहते हुए मामले में चुप्पी साधने के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, बल्कि देखते ही देखते एसोसिएशन भी भंग हो गया।