IFFI के महोत्सव निदेशक नियुक्त हुए फिल्ममेकर Shekhar Kapur, गोवा में आयोजित होगा फेस्टिवल
20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भारतीय फिल्ममेकर शेखर कपूर को महोत्सव निदेशक नियुक्त कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी गई। अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि फिल्ममेकर शेखर कपूर इस महोत्सव का नेतृत्व करने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फिल्ममेकर शेखर कपूर को गोवा में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) के लिए महोत्सव निदेशक नियुक्त कर दिया है। इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि वह इस महोत्सव का नेतृत्व करने वाले हैं। शेखर कपूर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें और 56वें संस्करण के लिए महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: Phoolan Devi: 'बैंडिट क्वीन' से कव्वाली गवाना चाहते थे डिस्ट्रीब्यूटर्स, शेखर कपूर को दी थी अजीबोगरीब सलाह
कान्स में हुआ था ट्रेलर रिलीज
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' की मेजबानी के साथ-साथ 55वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का ऑफिशियल पोस्टर और ट्रेलर भी 'भारत पर्व' के दौरान रिवील किया गया था। यह फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाला है।
ट्वीट करके दी जानकारी
सोशल मीडिया हैंडल IFFI ने एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि IFFI ने दिग्गज फिल्म निर्माता शेखर कपूर को अपने महोत्सव निदेशक के रूप में नियुक्त करके अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुआ। प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का नेतृत्व करेंगे, जो एक सिनेमाई भव्यता का वादा करता है।
Photo Credit: X