Tigmanshu Dhulia का इंस्टाग्राम हुआ हैक, पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर
Tigmanshu Dhulia Instagram Hacked पान सिंह तोमर और हासिल जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया का अकाउंट हैक हो गया है । वैसे तो डायरेक्टर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है । डायरेक्टर को अपने एक दोस्त से इसकी जानकारी मिली थी। हैकर ने उनके दोस्त को कुछ मैसेज किए थे ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 23 Jul 2023 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Tigmanshu Dhulia Instagram Hacked: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। डायरेक्टर को इसकी जानकारी उनके दोस्त ने दी। दरअसल, उनके दोस्तों के पास तिग्मांशु की आईडी से आर्थिक मदद मांगने के मैसेज भेजे गए थे।
पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर
'पान सिंह तोमर' और 'हासिल' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया का अकाउंट हैक हो गया है। वैसे तो डायरेक्टर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है। उन्होंने आखिरी पोस्ट दिसंबर 2022 में की थी। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करे तो महज 16 पोस्ट ही शेयर किए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी तिग्मांशु को तब मिली जब हैकर ने तिग्मांशु के दोस्तों से आर्थिक मदद मांगनी शुरू की। एक दोस्त ने इस मैसेज के बाद तिग्मांशु को कॉल करके इसके बारे में बताया तब तिग्मांशु को इस बात की जानकारी मिली।
इंस्टाग्राम ऐप किया डिलीट
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, डायरेक्टर ने कहा है कि, “मुझे सोशल मीडिया बहुत बेकार लगता है, ये समय की बहुत अधिक बर्बादी है। ब्लू टिक होना या सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाए रखना मुझे परेशान ही करता है। मैं सोशल मीडिया को अपने जीवन से बाहर करना चाहता हूं। बता दें, एहतियात के तौर पर, धूलिया ने न केवल अपने फोन से इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया है, बल्कि फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर वापस न लौटने की कसम भी खाई है।इन प्रोजेक्ट्स को लेकर आ रहे हैं डायरेक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो तिग्मांशु अपनी अपकमिंग फिल्म 'घमासान' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें अरशद वारसी और प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अपने ओटीटी शो 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' के दूसरे सीजन पर भी जल्द ही काम शुरू करेंगे।