Firoz Khan के एक बयान से पाकिस्तान में मच गया था हडकंप, पड़ोसी मुल्क की सरकार ने तुरंत लगाया था बैन
अपने दौर के दिग्गज अभिनेता रहे फिरोज खान (Firoz Khan) बेशक हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके जीवन से जुड़े कई इतने किस्से हैं जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतने कम है। बेबाक अंदाज के लिए मशहूर फिरोज ने एक बार पाकिस्तान (Pakistan) में जाकर उसी देश को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिरोज खान (Firoz Khan) हिंदी सिनेमा के एक उम्दा कलाकार होने के साथ-साथ काफी फेसम डायरेक्टर भी रहे। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी की थी। 27 अप्रैल यानी कल उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जाएगी, 15 साल पहले इसी दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था।
बेशक आज फिरोज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े कई कैसे रोचक किस्सें हैं, जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। एक बार फिरोज खान ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में जाकर उसी देश को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिसकी पर माहौल काफी गरमा गया था।
पाकिस्तान में जाकर फिरोज ने दिया था ये बयान
फिरोज खान को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का दबंग कलाकार भी माना जाता था, क्योंकि वह अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते थे। सेट पर किसी एक्ट्रेस को लेट होने पर डांटना और किसी भी मुद्दे पर बेझिझक बोलना फिरोज की खासियत थी।बात साल 2006 की है, जब फिरोज खान पाकिस्तान के दौरे पर गए थे। दरअसल यहां फिरोज अपने भाई अकबर खान की फिल्म ताजमहल के प्रमोशन के लिए पहुंचे। पाकिस्तानी मुल्क के एक मीडिया चैनल ने उनका वहां इंटरव्यू भी किया। इस दौरान फिरोज ने एक बड़ा बयान दे दिया। इस बयान में उन्होंने पाकिस्तान की अंदरूनी समस्याओं को उजागर करते हुए कहा था।
ये भी पढे़ं- Zeenat Aman की लापरवाही पर फिरोज खान ने काट ली थी फीस, एक्ट्रेस को एक गलती पर देनी पड़ी पैसों की 'कुर्बानी'
- पाकिस्तान देश का निर्माण एक इस्माल राष्ट्र के आधार पर हुआ था और अब यहां की स्थिति ऐसी है कि देश के लोग एक दूसरे को मार रहे हैं। भारत इससे एक दम अलग है और एक धर्मनिरपेक्ष देश है। वहां का राष्ट्रपति मुस्लिम है और प्रधानमंत्री सिख है। वहां का मुस्लिम वर्ग दिन रात तरक्की कर रहा है।