'मदर इंडिया' से किया गया बाहर, हॉलीवुड में छोड़ी छाप, जानिए कौन है वो पहला भारतीय अभिनेता?
Hollywood में कई भारतीय अभिनेताओं ने सफलता का झंडा लहराया है लेकिन आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत आखिर किसने की थी? 80 साल पहले मैसूर में एक परिवार में जन्मे एक शख्स ने पहली बार हॉलीवुड में कदम रखा था और दुनियाभर में नाम कमाया। उस भारतीय अभिनेता ने हॉलीवुड में तो काम किया लेकिन हिंदी फिल्में करने का सपना सिर्फ ख्वाब रह गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sabu Dastagir Biography: फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों ने भारतीय सिनेमा में तो अपने हुनर का जादू चलाया ही, विदेशों में भी सफलता के झंडे लहराए। अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, डिम्पल कपाड़िया, इरफान खान और अली फजल समेत कई सितारे हॉलीवुड में भी चमके। आज प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कम और हॉलीवुड में ज्यादा एक्टिव हैं।
सालों से हिंदी सिनेमा में नाम कमाने के बाद कलाकार हॉलीवुड में अपने अभिनय का जादू चलाने जाते हैं और ज्यादातर कामयाब भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड से हॉलीवुड जाने का ट्रेंड आखिर किसने शुरू किया था। आखिर वह कौन अभिनेता था, जो पहली बार हॉलीवुड गया था? चलिए इस आर्टिकल में हम आपको हॉलीवुड में काम करने वाले पहले भारतीय अभिनेता के बारे में बताते हैं।
कौन थे पहली बार हॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेता?
27 जनवरी 1924 को जन्मे सेलर साबू जिन्हें साबू दस्तगीर (First Indian Hollywood Star) भी कहा जाता है। वह एक मैसूर के रहने वाले थे। उनके पिता एक महावत थे। साबू को भी अपने पिता की तरह हाथियों को राइड करने का हुनर था। इसी वजह से उन्हें पहली बार फिल्मों में आने का मौका मिला। जी हां, हॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर ने साबू को हाथी की सवारी करते हुए देख मन ही मन ठान लिया था कि वह उन्हें अपनी फिल्मों में मौका देंगे।यह भी पढ़ें- 40 साल पहले Doordarshan का वो सीरियल जिससे खौफ खाने लगा था पूरा Bollywood, विदेशों में भी जमाई थी धाक
11 साल की उम्र में हॉलीवुड में किया डेब्यू
साबू दस्तगीर ने मात्र 9 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। गरीब परिवार में जन्मे साबू को अपने परिवार का पेट पालने के लिए पिता की तरह मैसूर के महाराज के अस्तबल में बतौर महावत काम करना पड़ा। वह अस्तबल में हाथियों की देखरेख करते थे। एक रोज हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर रॉबर्ट फ्लेहर्टी (Robert Flaherty ) महाराजा के अस्तबल गए और उनकी नजर साबू पर पड़ी।
हाथियों की सवारी कर रहे साबू को देख रॉबर्ट इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने अपनी आगामी ब्रिटिश फिल्म 'एलिफेंट ब्वॉय' (Elephent Boy) के लिए कास्ट कर लिया। उस वक्त वह सिर्फ 11 साल के थे। 13 की उम्र में अभिनेता ने हॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से वह छा गए।