अनन्या पांडे का पोस्ट देख कंफ्यूज हुईं नव्या नंदा, शनाया कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
अनन्या पांडे ने शनिवार को कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं लेकिन उनके इस पोस्ट का कैप्शन कुछ ऐसा है जिसने अमिताभ बच्चन की नातिन और अनन्या की दोस्त नव्या नंदा को कुछ कंफ्यूज कर दिया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 07:20 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 'गहराइयां' एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। इस बीच थोड़ा समय निकालकर वह घूमने फिरने निकल जाती हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, लेकिन उनके इस पोस्ट का कैप्शन कुछ ऐसा है जिसने अमिताभ बच्चन की नातिन और अनन्या की दोस्त नव्या नंदा को कुछ कंफ्यूज कर दिया है।
दरअसल, कल यानी 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे था। जिससे जुड़ा पोस्ट अनन्या पांडे ने आज शेयर किया है क्योकि उनके लिए हर दिन अर्थ डे है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई सारी फोटोज शेयर की हैं। जिनमें वह पहाड़ों के बीच घूमती-फिरती हुई नजर आ रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में पहाड़ों के साथ-साथ बिल्डिंग्स भी दिखाई पड़ रही हैं। इस सनी डे को एंजॉय करते हुए अनन्या काफी खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस ट्रिप के लिए स्पोर्ट्स वियर चुना और अपने लुक को व्हाइट कलर के ब्रालेट व मिलिट्री प्रिंट वाले जेगिंग्स के साथ स्टाइल किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पूरे लुक को डस्टी स्लिंग बैग और व्हाइट स्पोर्ट्स शूज के साथ एक्सेसराइज किया।
पोस्ट को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, "हर दिन पृथ्वी दिवस है।" अनन्या के इस पोस्ट पर उनकी अच्छी दोस्त शनाया कपूर और नव्या नंदा ने कमेंट किया। जहां शानाया कपूर ने तारीफ की और कहा "सबसे सुंदर।" वहीं नव्या नंदा ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या तुम कल इसमें शामिल नहीं थी, मैं अब कंफ्यूजन में हूं।"
View this post on Instagram
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल अपनी फिल्म ‘लाइगर’ और ‘खो गए हम कहां’ को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म 'लाइगर' को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म से तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अनन्या पांडे और विजय के साथ माइक टायसन भी मुख्य किरदार में है। इनके अलाावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कालकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बॉक्सिंग के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। 'लाइगर' को हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
वहीं एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की बात करें तो इसकी कहानी जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखी है। फिल्म में अनन्या पांडे के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य किरदार में हैं।