Move to Jagran APP

Janhvi Kapoor: सोशल मीडिया पोस्ट से पैसा कमा जाह्नवी कपूर भरती हैं ईएमआई, ग्लैमरस तस्वीरों से कंफ्यूज कर...

For Janhvi Kapoor social media presence helps her to pay for her EMIs जाह्नवी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके लिए सोशल मीडिया प्रेजेंस का क्या मतलब हैं और इससे कमाए पैसों का वह क्या करती हैं। 

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 12:17 PM (IST)
Hero Image
For Janhvi Kapoor social media presence helps her to pay for her EMIs, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। For Janhvi Kapoor social media presence helps her to pay for her EMIs: जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर्स में गिनी जाती हैं। फिल्मों के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लगभग हर अपडेट शेयर करती हैं। अब एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पोस्ट से कमाए पैसों को वह किस तरह इस्तेमाल करती हैं।

सिंपल गेटअप में एक्सेप्ट करना होगा मुश्किल

जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म मिली को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने मिली नौटियाल नाम की एक मिडिल क्लास लड़की का किरदार निभाया है। मिली में अपने काम के लिए जाह्नवी खूब तारीफें भी बटोर रही हैं। मिली के प्रमोशन ने लिए एक्ट्रेस ने हाल ही में यूट्यूब चैनल गलाट्टा प्लस को एक इंटरव्यू दिया। जहां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमर्स और फिल्मों में सिंपल लुक को लेकर बात की। जाह्नवी ने बताया कि अक्सर लोग उनसे कहते हैं कि अगर वह इस तरह से नजर आती रहेंगी तो दर्शकों के लिए उन्हें साधारण गेटअप में एक्सेप्ट करना मुश्किल हो जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी की सोशल मीडिया इमेज

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे अक्सर बताया गया है कि तुम जिस तरह की फिल्में करती हो वे एक खास बीट की होती हैं और आपकी सोशल मीडिया इमेज उससे एकदम विपरीत है। अगर लोग आपको इसी तरह से देखते रहेंगे तो वे आपको सिंपल लड़की के किरदार में एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगे।"

View this post on Instagram

A post shared by Ruhee Dosani (@ruheedosani)

रियल लाइफ में हूं एकदम अलग 

जाह्नवी ने आगे कहा, "मैं खुद को इतना हिसाब-किताब करके चलने से बचाने की कोशिश करती हूं। हो सकता हैं कि लोग पहले मुझे मनीष मल्होत्रा की साड़ी में, फिर कुर्ते में देखकर कंफ्यूज हो जाते हो, लेकिन यही तो मेरा काम है, कला है। मैं अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश करती हूं, लेकिन रियल लाइफ में मैं उस किरदार की तरह नहीं हूं और यही तो एक्टर होने का मतलब होता है।"

View this post on Instagram

A post shared by Sonal Devraj (@bhaiyajiismile)

सोशल मीडिया को नहीं लेती सीरियल

सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर बात करते हुए जाह्नवी ने कहा, "मैं इसे गंभीरता से नहीं लेती। मेरे लिए सोशल मीडिया बस मस्ती करने के लिए है। अगर मैं ज्यादा क्यूट दिखती हूं तो पांच लोग और मुझे लाइक कर देते हैं, मैं कुछ ब्रान्ड साइन कर लेती हूं और मैं अपनी ईएमआई आसानी से भर पाती हूं।"