Kill में विलेन के किरदार के लिए राघव जुयाल से पहले 100 लोगों ने दिए ऑडिशन, Guneet Monga ने किया खुलासा
सिख्या एंटरटेनमेंट और करण जौहर की आगामी फिल्म किल पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है। इस फिल्म में राघव जुयाल के कैरेक्टर की काफी तारीफ हो रही है। निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राघव जुयाल ने एक विलेन का किरदार निभाया है। राघव का कैरेक्टर एक टाइम पर दर्शकों को हंसाएगा और उनमें डर भी पैदा करेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म किल (Kill) के ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक फिल्म बनाने में सबसे मुश्किल होता है उसकी कास्ट को चुनना। अगर फिल्म की कास्ट उसकी कहानी के विपरीत होती है जो वो स्टोरी में जान नहीं डाल पाती है। ऐसी ही कुछ मेहनत करनी पड़ी फिल्म किल के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट को। एक्टर लक्ष्य लालवानी इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं।
मुश्किल था विलेन ढूंढ़ना
इस फिल्म में काफी खतरनाक और क्रूर एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं। लेकिन एक अच्छी एक्शन फिल्म एक परफेक्ट विलेन के बिना अधूरी है और यही काम महंगा पड़ा इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को। मेकर्स के लिए एक परफेक्ट विलेन ढूंढ़ना लगभग टेढ़ी खीर था।
फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा कपूर के अनुसार फिल्म के लिए विलेन को चुनने की पूरी प्रक्रिया सबसे कठिन पहलू था। हालांकि, उनकी सारी चिंता तब गायब हो गई जब उन्होंने राघव जुयाल का ऑडिशन देखा।
यह भी पढ़ें: Kill Trailer: खून-खराबे से भरी एक्शन थ्रिलर 'किल', कमजोर दिल वालों को करण जौहर ने दी ये सलाह
राघव को देने पड़े 100 ऑडिशन
शायद आपको भी इस रोल के लिए राघव जुयाल का नाम सुनके थोड़ा आश्चर्य लगे क्योंकि जुयाल को कॉमेडी रोल और अपने एनर्जेटिक डांस के लिए जाना जाता है। किल में उनका किरदार उनके असली कैरेक्टर के बिल्कुल विपरीत है। वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक और चौंकाने वाली बात है वो ये कि जुयाल को इस किरदार के लिए 100 ऑडिशन देने पड़े थे।
मिड डे हुई बातचीत में ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने राघव के किरदार के की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा,"हमने 100 ऑडिशन लिए और राघव सबसे बेहतर रहे।" उन्होंने आगे कहा,"हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जो इस भूमिका में खतरनाक और कॉमेडी का मिक्सचर ला सके। एक ऐसा चरित्र जो सच में एक ही समय में दर्शकों को मोहित और भयभीत कर सके। राघव जुयाल का ऑडिशन काफी अलग था, उन्होंने ना केवल रोल की गंभीरता को अपनाया, बल्कि अपनी प्रतिभा भी छोड़ी।"
यह भी पढ़ें: Salman Khan के बाद राघव जुयाल ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा के साथ करेंगे काम, एक साथ हाथ लगीं दो फिल्में