Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pathaan: 'बेशरम रंग' बवाल के बीच आशा पारेख ने कहा- हटा दो गाना मैं नहीं चाहती कि फिल्म...'

Pathaan Controversy आपको बता दें कि आशा पारेख से पहले कई और स्टार्स शाह रुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर अपने रिएक्शन दिए हैं। आशा ने पूरी तरह से फिल्म के विवादित हिस्से को हटाने की बात कही है।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 06 Jan 2023 09:52 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit : Asha Parekh Pathaan Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Asha Parekh On Pathaan Controversy: शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' इसी महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लंबे वक्त के बाद शाह रुख 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज के पहले ही जमकर विवाद हो रहा है। इस फिल्म को लेकर बवाल उसी दिन से मचा हुआ है, जिस दिन से इसका गाना 'बेशर्म रंग' के रिलीज हुआ था। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हैं, जिसको लेकर कई लोगों की आपत्ति जताई हैं। वहीं सेंसर बोर्ड ने भी गाने के कुछ हिस्सों को एडिट करने को कहा है। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेंसर बोर्ड की चीफ रह चुकीं आशा पारेख ने इस पूरे मामले में अपना रिएक्शन देते हुए गाने को हटाने की बात कही है।उन्होंने इसके पीछे एक सॉलिड वजह भी बताई है।

बायकॉट के बीच आशा पारेख ने दिया रिएक्शन

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आशा पारेख ने अपने इंटरव्यू में 'पठान' को लेकर कहा, 'हम और फ्लॉप फिल्में बर्दाश्त नहीं कर सकते। मुझे नहीं पता कि सेंसर बोर्ड इस पर क्या कहता है, लेकिन मैं इतना कह रही हूं, आपत्तिजनक हिस्से को हटा दें ताकि फिल्म आसानी से रिलीज हो जाए।'

नहीं देखा 'पठान' जैसा विवाद

आशा पारेख ने आगे कहा, 'फिल्म देखने जाने वालों के मन में डर पैदा हो गया है। वो इस डर की वजह से फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं कि पता नहीं उनके साथ क्या होगा? इसी वजह से फिल्म बुरी तरह से पिट रही हैं। ठीक ऐसा ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ भी हुआ था, लेकिन अब ऐसा 'पठान' के साथ नहीं होना चाहिए। हमारी इंडस्ट्री को एक बड़ी हिट की जरूरत है।'

इससे बुरा रिसेशन कभी नहीं देखा  

आशा ने आगे कहा, 'मैं साल से ज्यादा इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा 60 रही हूं। अपने पूरे फिल्मी करियर में इतना बुरा रिसेशन नहीं देखा। अब हमारी इंडस्ट्री को एक बड़े हिट की जरूरत है। इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फिल्म बॉयकॉट कल्चर की शिकार न हो।'