Salman Khan के येंतम्मा गाने को बैन करने की उठी मांग, पूर्व क्रिकेटर बोले- बेहूदा तरीके से दिखाई गई है यह चीज
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan कुछ ही दिनों में सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है। हाल ही में मूवी का गाना येंतम्मा रिलीज किया गया जिस पर अब विवाद खड़ा हो गया है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 09 Apr 2023 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली 'किसी का भाई किसी की जान' तारीफों से ज्यादा विवादों में घिर गई है। हाल ही में इस मूवी का गाना 'येंतम्मा' रिलीज किया गया, जिसमें राम चरण और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ सलमान खान को ट्रेडिशनल लुक में दिखाया गया है। गाने में एक लाइन 'नाचेंगे अपनी उठाकर के लुंगी' है। इसी लाइन और दिखाए गए परिधान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
'येंतम्मा' पर खड़ा हुआ विवाद
वेस्थी (लुंगी) साउथ का ट्रेडिशनल मेन्स वियर है। 'येंतम्मा' गाने में सलमान, राम चरण, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती ने जो पहना है, वह लुंगी नहीं धोती है। ऐसा हम नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा है। उन्होंने धोती को लुंगी बताकर सलमान खान और पूरी कास्ट के लिए नाराजगी जाहिर की है।
पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास
'येंतम्मा' सॉन्ग को हिंदी बेल्ट की ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। साउथ की तरफ भी इस गाने को पसंद किया गया, लेकिन अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने एक ट्वीट करके इस बात पर आपत्ति जताई है।उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''यह बहुत ही बकवास और साउथ कल्चर को नीचा दिखाने जैसा है। यह लुंगी नहीं, धोती है। एक क्लासिकल आउटफिट है, जिसे इस गाने में बेहूदा तरीके से दिखाया गया है।'' इसी के साथ उन्होंने कुछ अन्य ट्वीट भी किए, जिसमें धोती और लुंगी के बीच का फर्क उन्होंने बताया है।