Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Twitter Blue Tick हटने पर सेलेब्स ने एक-दूसरे की खींची टांग, स्वानंद किरकिरे बोले- पैसे ना दूंगा चाहे जो कल्लो

Celebs Reaction On Twitter Blue Tick Removal ट्विटर से ब्लू टिक हटने की खबर दिनभर सोशल मीडिया पर छाई रही है। यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स भी इससे नहीं बच पाए। अमिताभ बच्चन से लेकर मीका सिंह तक कई स्टार्स ने रिएक्ट किया।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 21 Apr 2023 04:39 PM (IST)
Hero Image
Celebs Reaction On Twitter Blue Tick Removal, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Celebs Reaction On Twitter Blue Tick Removal:  21 अप्रैल को सभी बड़ी खबरों के बीच ट्विटर की नई पॉलिसी ने खूब चर्चा बटोरी। ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने ऐलान किया था कि जल्द ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे भरने पड़ेंगे, जो शुक्रवार से अमल में आ गया है।

ट्विटर का नया नियम लागू होते ही पॉलिटिशयन, सेलिब्रिटी और जर्नलिस्ट से लेकर कई अलग-अलग इंडस्ट्री के नामचीन हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया गया। इन्हें लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक पाने के लिए अब जेब ढीली करनी होगी यानी ट्विटर का ब्लू टिक मेंबरशिप प्लान खरीदना पड़ेगा।

स्टार्स ने खींची टांग

अकाउंट से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटने के बाद आम यूजर्स ने खूब मीम शेयर किए। वहीं, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी रिएक्टर किया, जो बेहद मजेदार है। कुछ ने तो किसी भी कीमत पर पैसे भरकर ब्लू टिक न लेने की बात कही। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर मीका सिंह और विशाल ददलानी तक, कई सेलिब्रिटीज के नाम शामिल है।

दोस्तों संग मीका सिंह की मस्ती

सिंगर मीका सिंह के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया, लेकिन उनके दोस्त सुरेश रैना, विशाल डडलानी और विंदू दारा सिंह के अकाउंट अभी भी वेरिफाइड है।

मीका सिंह का ट्वीट

इस पर रिएक्टर करते हुए मीका ने दिलचस्प ट्वीट किया और लिखा, "गुड मॉर्निंग एलॉन मस्क भाजी सतश्रीया काल..ईद मुबारक हो आपको और आपके परिवार को...भाजी तुस्सी मेरा अकाउंट अनवेरीफाइड करता, चलो कोई गल नहीं, मेरे दोस्त सुरेश रैना, विशाल डडलानी और विंदू दारा सिंह अभी भी वेरीफाई है, प्लीज इनको भी अनवेरीफाइड कर दो। आई लव यू।"

विंदू और विशाल ने दिया जवाब

मीका के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा, "पाजी थोड़ा माल दे दो अकाउंट भी वेरिफाइड हो जाएगा ते गाना भी लंबा ट्वीट हो जाएगा। मस्क पाजी को रिकवरी करनी है बहुत महंगा खरीदा है ट्विटर।" 

वहीं, विशाल ददलानी ने हंसते हुए कमेंट किया, "भाई, टिक के पहले भी वेरिफाइड थे, टिक के बाद भी वेरिफाइड ही रहेंगे।"

अमिताभ बच्चन का मजेदार पोस्ट

एलन मस्क नए नियम पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। यहां तक कि ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही उनका पोस्ट ट्रेंड करने लगा। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया,  "ए twitter भइया  ! सुन रहे हैं  ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया  , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम ।  अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी  का  ??"

स्वानंद किरकिरे का तंज

स्वानंद किरकिरे ने भी ट्विटर के इस नए बदलाव पर दिलचस्प ट्वीट शेयर किया। उन्होंने हिंदी में पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि चाहे जो कर लो वो पैसे देने वाले नहीं हैं। स्वानंद किरकिरे ने लिखा, "ब्लू टिक गयी ? भला हुआ जो मेरी मटकी फूटी, ... मैं पनिया भरन से छूटी।।, मेरे सर से टली बला। बधाई हो !आप नैन समझोगे एलन मस्क साहब। पैसे तो मैं नहीं दे रहा जो कल्लो।"

प्रकाश राज का अपनापन

सिंघम और वांटेड जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके प्रकाश राज ने ब्लू टिक को अलविदा कहते हुए लिखा, "बाय-बाय ब्लू टिक...तुम्हारा होना अच्छा लगा मुझे...मेरा सफर..मेरी बातें...मेरी शेयरिंग...मेरे लोगों के साथ जारी रहेगा..तुम अपना ख्याल रखना। बस पूछ रहा हूं।"

राहुल ढोलकिया का बाय-बाय

शाह रुख खान की फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने इंग्लिश के शब्दों के साथ खेलते हुए लिखा, "बाय बाय (bye bye) ब्लू टिक या बाय बाय (buy buy)ब्लू टिक ?"