Real Sports Drama Movies: सच्ची घटनाओं पर बनी इन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों ने दिखाई दिल छू लेने वाली कहानियां
Bollywood Movies Based On Real Sports Event हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक कई जॉनर की फिल्में बनाई है। इनमें एक्शन कॉमेडी से लेकर रियल लाइफ ड्रामा पर बेस्ड फिल्में शामिल है। ऐसी ही कुछ बायोपिक है जो बॉलीवुड की अब तक की बेस्ट फिल्में कही जाती हैं। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान रियल स्पोर्ट्स ड्रामा पर बनी फिल्में खींचती हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 28 Aug 2023 06:03 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Movies Based On Real Sports Event: फिल्में हमेशा अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं। वहीं, कुछ फिल्में इंस्पायर कर जाती हैं। इनमें सबसे आगे है रियल स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फिल्में है। इस तरह की फिल्म कई मायनों में खास होती है।
एक तो ये एथलीट के जीवन के संघर्ष को दुनिया के सामने ला देती है और दूसरों कईयों को प्रेरणा दे जाती हैं। आज कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जो स्पोर्ट्स पर आधारित सच्ची घटनाओं पर बनी हैं...
झुंड (2022)
अमिताभ बच्चन स्टारर झुंड एक इंस्पिरेशन कहानी है। फिल्म बीते साल रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। झुंड में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स टीचर के किरदार में नजर आए थे। ये स्पोर्ट्स ड्रामा विजय बरसे पर आधारित है, जिसे किसी और से नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से रियल हीरो अवार्ड मिला था। उन्होंने अपनी पूरी लाइफ उन बच्चों को एथलीट बनाने के लिए समर्पित कर दिया जिन्हें समाज ने त्याग दिया था।विजय बरसे नागपुर के हिस्लोप कॉलेज में गेम प्रोफेसर के पद पर पोस्टेड थे। जुलाई 2001 की एक दोपहर में उनकी नजर झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के एक ग्रुप पर पड़ी, जो किसी चीज को फुटबॉल बनाकर खेल रहे थे। विजय उनसे इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने वंचित बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू किया।
83 (2021)
इस फिल्म की कहानी 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित थी। इस फिल्म ने उस पीढ़ी को उस पल से रूबरू करवाया, जिन्हें उस दौर और पागलपन को कभी देखने को नहीं मिला। रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म में 1983 की पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को दिखाया गया है। रणवीर सिंह ने मशहूर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है और दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाई है।