Move to Jagran APP

रातों-रात अपनी ही सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल से कटा इन सितारों का पत्ता, शाह रुख खान से इस एक्टर ने छीनी मूवी

सीक्वल फिल्मों को लेकर कई बार देखा गया है कि ओरिजनल फिल्म हिट होने के बावजूद लीड एक्टर्स की सीक्वेल से छुट्टी हो गई। हालांकि कई बार मेकर्स का ये पैंतरा काम आया और कई बार फिसड्डी साबित हुआ। वेलकम ऐसी ही फिल्म का उदाहरण है। ओरिजिनल फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था जो हिट रही थी।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
अपनी ही सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल से कटा इन सितारों का पत्ता, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी वक्त से हिंदी सिनेमा की दुनिया में सीक्वल फिल्मों का चलन बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ सालों में कई सुपरहिट फिल्मे सिक्वेल आ चुके हैं, तो वहीं कई रिलीज होने के लिए कतार में इंतजार कर रहे हैं। सीक्वल फिल्मों को लेकर कई बार देखा गया है कि ओरिजनल फिल्म हिट होने के बावजूद लीड एक्टर्स की सीक्वेल से छुट्टी हो गई।

हालांकि, कई बार मेकर्स का ये पैंतरा काम आया और कई बार फिसड्डी साबित हुआ। वेलकम ऐसी ही फिल्म का उदाहरण है। ओरिजिनल फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। वेलकम हिट भी रही थी, लेकिन सीक्वल में अक्की की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट कर लिया गया, जबकि मजनू भाई से लेकर उदय शेट्टी के किरदार के लिए कास्ट पुरानी ही रखी गई थी।

यह भी पढ़ें- Bollywood 1st Sequel Movie: डॉन या धूम नहीं! ये थी बॉलीवुड की पहली सीक्वल फिल्म, जानें कब शुरू हुआ ट्रेंड?

वेलकम 2 में ओरिजिनल फिल्म वाला सारा मसाला रखने की कोशिश की गई, लेकिन शायद दर्शकों को अक्षय कुमार की तरह जॉन अब्राहम एंटरटेन नहीं कर पाए और नतीजा ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त है। इस लिस्ट पर आइए एक नजर डालते हैं...

डॉन फ्रेंचाइजी

डॉन 3 लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में डॉन फ्रेंचाइजी में कियारा आडवाणी की एंट्री का एलान किया। डॉन की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी। उनके बाद इस विरासत को शाह रुख खान ने संभाला। डॉन और डॉन 2 दोनों को किंग खान ने हिट बनाया, लेकिन पार्ट 3 से उनका पत्ता कट गया। डॉन 3 में शाह रुख खान की गद्दी पर रणवीर सिंह ने कब्जा कर लिया है।

धूम फ्रेंचाइजी

यश राज फिल्म्स की धूम एक ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी रही है। हालांकि, हर बार फिल्म का विलेन बदल गया, लेकिन अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपनी जगह पर बने रहे। धूम में जॉन अब्राहम, धूम 2 में ऋतिक रोशन ने विलेन का किरदार निभाया था, लेकिन हीरो से कम नहीं थे। दोनों फिल्में सुपरहिट रही। वहीं, धूम 3 में विलेन की जगह आमिर खान ने ले ली, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी।

रेस फ्रेंचाइजी

रेस, रेस 2 और रेस 3 की कहानी भी कुछ धूम जैसी ही है। पहले दो पार्ट में सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था और ये हिट रही थी। वहीं, पार्ट 3 में सलमान खान लीड एक्टर बने और फिल्म फ्लॉप हो गई।

आशिकी फ्रेंचाइजी

राहुल रॉय और अनु अग्रवाल से शुरू हुई सुपरहिट फिल्म आशिकी के सीक्वल ने हर बार जादू बिखेरा। आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर ने लीड रोल निभाया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं, अब आशिकी 3 आने वाली है। इस बार फिल्म में कार्तिक आर्यन को मेन लीड में लिया गया है। अब ये देखना है कि आशिकी की ये सिक्वेल हिट होती है या फ्लॉप।

भूल भुलैया फ्रेंचाइजी

वेलकम के बाद भूल भुलैया, अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है, जहां उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी। साइकोलॉजिकल ड्रामा भूल भुलैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिर भी भूल भुलैया 2 से उन्हें हटाकर कार्तिक आर्यन को साइन कर लिया गया, जो पॉपुलैरिटी में भी उनसे काफी पीछे थे। हालांकि, ये सारा गणति तब फेल हो गया, जब भूल भुलैया 2 ने छप्परफाड़ कमाई की। 2022 में जब सारी फिल्में धराशाई हो गई थी, उस वक्त कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाया था। अब भूल भुलैया 3 में भी कार्तिक आर्यन को मेन लीड में कास्ट किया गया है।

हंगामा फ्रेंचाइजी

आफताब शिवदासानी , अक्षय खन्ना और रिमी सेन स्टारर हंगामा साल 2003 में आई थी। फिल्म अपने किरदारों और ह्यूमर की वजह से आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है। वहीं, सीक्वल यानी हंगामा 2 में मीजान जाफरी ने लीड एक्टर का किरदार निभाया था, लेकिन अक्षय खन्ना और 

आफताब शिवदासानी  वाला जादू नहीं बिखेर पाए, जबकि दोनों फिल्मों का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था।

जिस्म फ्रेंचाइजी

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु स्टारर जिस्म ने थिएटर्स में खूब तहलका मचाया था। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसके साथ ही बॉलीवुड में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का करियर चल पड़ा था। वहीं, फिल्म के सीक्वल में रणदीप हुड्डा और सनी लियोनी को लीड रोल में कास्ट किया गया था, लेकिन जिस्म 2 पहले वाला जादू नहीं बिखेर पाई थी।

यह भी पढ़ें- Movie Reboot vs Remake: क्या होती हैं रीबूट फिल्में, रीमेक मूवी से कैसे होती हैं अलग, जानिए फुल डिटेल्स?

सड़क फ्रेंचाइजी

संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर सड़क सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। वहीं, सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, फिल्म में संजय दत्त भी शामिल थे, लेकिन सड़क 2 फ्लॉप रही थी।