Move to Jagran APP

ऑस्कर्स टॉप 10 हाइलाइट्स: बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा से लेकर अवॉर्ड के बहिष्कार तक

इस ख़ास रिपोर्ट में हम लेकर आए हैं इंडस्ट्री के इस सबसे बड़े अवार्ड फंक्शन ऑस्कर अवार्ड्स की टॉप 10 हाइलाइट्स -

By ShikhasEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 07:29 AM (IST)
Hero Image
ऑस्कर्स टॉप 10 हाइलाइट्स: बेस्ट पिक्चर की ग़लत घोषणा से लेकर अवॉर्ड के बहिष्कार तक

मुंबई। ऑस्कर्स ने आज फ़िल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह हलचल मचा रखी है। ऑस्कर में ये, ऑस्कर में वो...बस यही ख़बरें आपको हर जगह दिखाई दे रही होंगी। ऑस्कर 2017 के इस फंक्शन में बहुत कुछ हुआ। बेस्ट पिक्चर के लिए गलत घोषणा से लेकर, अवार्ड फंक्शन के बहिष्कार तक यह अवार्ड शो बड़ा हैपनिंग रहा।

इस ख़ास रिपोर्ट में हम लेकर आए हैं इंडस्ट्री के इस सबसे बड़े अवार्ड फंक्शन की टॉप 10 हाइलाइट्स -

1. 'ग़लत घोषणा'

अवार्ड प्रेसेंटर वारेन बेयटी और फाये डूनावे ने क्यू कार्ड से ला ला लैंड का नाम लिया और इस फ़िल्म की टीम अपनी स्पीच के लिए जा ही रही थी कि रिप्रेसेंटेटिव ने घोषणा की कि यहां कुछ ग़लत है, बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मूनलाइट को दिया जाता है, मूनलाइट को! ऑस्कर के होस्ट जिमी किम्मेल ने कहा कि यह उनकी ग़लती है और वो जानते है उन्होंने सब गड़बड़ कर दी है। ऑस्कर से इतनी बड़ी ग़लती की उम्मीद किसीको नहीं थी।

2. बहिष्कार 

फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली फ़िल्म 'द सेल्समैन' के डायरेक्टर असगर फरहदी अमेरिका में इमिग्रेशन बैन लागू होने के कारण ऑस्कर अवार्ड समारोह में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने इस इवेंट का बहिष्कार किया है। उनका यह विरोध इरान समेत छः अन्य देशों के इमिग्रेशन बैन के खिलाफ़ है।

इसे भी पढ़ें- Oscar Awards: केसी एफ्लेक Best Actor, एमा स्टोन Best Actress, मूनलाइट Best Film

3. यंग इंडियन एक्टर इन ऑस्कर 

ऑस्कर के रेड कारपेट पर भले ही बड़े-बड़े सितारे चले मगर सबका दिल जीता आठ साल के सनी पवार ने! फ़िल्म 'द लायन किंग' में छोटे सारू ब्रिएर्ली का किरदार निभाने वाले सनी पवार यहां सूट-बूट में आए और ऑस्कर के होस्ट जिमी किम्मेल के साथ उन्होंने 1984 की 'द लायन किंग' का बेबी सिंबा और पापा मुफासा का सीन भी दोहराया और वो भी सबके सामने। 

4. श्रद्धांजलि 

भारतीय कलाकार ओमपुरी और अमेरिकन एक्टर, डायरेक्टर बिल पेक्साटन को इस समारोह में श्रद्धांजलि भी दी गई। ईस्ट इज़ ईस्ट, सिटी ऑफ़ जॉय, गांधी और वुल्फ़ जैसी फ़िल्मों के ज़रिए ओम पुरी ने अपने आपको विदेशी फिल्मों में भी उम्दा साबित किया था। ऑस्कर समारोह के दौरान सारा बराइलेस ने उन्हें म्यूज़िकल ट्रिब्यूट दिया। इस दौरान एक्ट्रेस जेनिफ़र एनिस्टन भावुक दिखाई दीं, जिन्होंने मैमोरियल सेगमेंट को इंट्रोड्यूस किया। कई एक्टर्स के साथ ओम पुरी की तस्वीरों को मोंटाज भी दिखाया गया। वहीं दूसरी तरफ़ एनिस्टन ने एक्टर बिल पेक्साटन का भी ज़िक्र किया, जिनकी मृत्यु पिछली रात ही हुई है।

 

5. सबसे यंग डायरेक्टर 

बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवार्ड दिया गया डैमियन शेज़ेल को म्यूजिकल फ़िल्म 'ला ला लैंड' के लिए। आपको बता दें कि 32 साल के डैमियन ऑस्कर जितने वाले सबसे यंग डायरेक्टर है। एमा स्टोन और रयान गोस्लिंग स्टारर ला ला लैंड डैमियन के करियर की सबसे बड़ी उड़ान है और अवॉर्ड लेते समय डैमियन ने इस फ़िल्म से अपने प्यार को भी ज़ाहिर किया।

इसे भी पढ़ें- और अब ऑस्कर भी करने लगा गलतियां, यह है बॉलीवुड का रिएक्शन

6. भारत के स्टार्स ऑस्कर में चमके 

प्रियंका चोपड़ा, देव पटेल, सनी पवार जब रेड कारपेट पर उतरे तो तालियों का कुछ शोर भारत की तरफ़ से भी आया। आखिर, यही वो भारतीय कलाकर हैं जो इस साल ऑस्कर के रेड-कारपेट पर भारत का नाम रोशन कर रहे थे। 

7. बेस्ट पिक्चर: मूनलाइट का बजट

यह तो आप सभी जानते होंगे कि बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड आख़िरकार फ़िल्म मूनलाइट को दिया गया। लेकिन क्या आप जानते है ऑस्कर जीतने वाली इस फ़िल्म का बजट क्या था?  1.5 मिलियन डॉलर्स के बजट में बनी मूनलाइट सबसे कम बजट में ऑस्कर जीतने वाली पहली फ़िल्म है। Wow!

8. पहले मुस्लिम एक्टर जिन्होंने जीता ऑस्कर

महेर्शला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम एक्टर है जिन्होंने फ़िल्म मूनलाइट में अपने रोल जुआन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीता। पहली बार ऑस्कर का अवॉर्ड जीतने वाले महेर्शला ने यहां अपने टीचर्स और ग्रैंडमां को याद किया और उन्हें धन्यवाद दिया। Congratulations! 

9. 'फेंसेज' को मिले चार नॉमिनेशन

साल 2016 की सबसे पॉपुलर फ़िल्म फेंसस को इस साल एकेडमी अवार्ड्स में चार नॉमिनेशन मिले है जिसमें से बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड विओला डेविस ने जीता। फेंसस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले लिए नोमिनेट किया गया था। 

10. मेरिल स्ट्रीप को स्टेंडिंग ओवेशन

वेटरन एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप फ्लोरेंस फॉस्टर जेनकिंस के लिए बीसवीं बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई थीं। हालांकि बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में एमा स्टोन ने ला ला लैंड के लिए ट्रॉफ़ी जीतकर मेरिल को पीछे छोड़ दिया। मेरिल इस बार ऑस्कर तो नहीं जीत सकीं, लेकिन दिल ज़रूर जीते। उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन देकर सम्मानित किया गया।