Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mirzapur 3 के 'कालीन भैया' से लेकर आर्या के इंस्पेक्टर तक, भाषा के ज्ञानियों से जब सुपरस्टार्स ने ली ट्रेनिंग

पंकज त्रिपाठी इस वक्त अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके अभिनय के फैंस कायल हैं। कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी आलिया भट्ट के टीचर भी रह चुके हैं। इस लिस्ट में वह अकेले नहीं हैं जिन्होंने सुपरस्टार्स को केवल ट्रेनिंग दी है बल्कि कई और ऐसे हैं जो एक्टर होने के साथ-साथ गुरू भी हैं।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 08 Jul 2024 04:26 PM (IST)
Hero Image
जब ये एक्टर्स बने थे सुपरस्टार्स के एक्टिंग कोच/ फोटो- Jagran Graphics

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदार अदा किए हैं। फिलहाल पंकज त्रिपाठी अपनी वेब सीरीज 'मिर्जापुर-3' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह 'कालीन भैया' के किरदार के साथ एक बार फिर से भौकाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फैंस इस बात से थोड़ा निराशा हैं कि सीरीज में उनको क्यों कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है। पंकज त्रिपाठी ऐसे एक्टर हैं, जो किसी भी भाषा पर अपनी पकड़ आसानी से बना लेते हैं।

कालीन भैया न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि एक बहुत ही बेहतरीन कोच भी हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वह आलिया भट्ट को भाषा की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

उड़ता पंजाब के लिए आलिया भट्ट को पंकज त्रिपाठी ने दी थी ट्रेनिंग

कृति सेनन सहित कई एक्ट्रेस ये कह चुकी हैं कि पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना उनका सौभाग्य है। इस लिस्ट में एक नाम आलिया का भी, जिन्होंने भले ही उनके साथ काम न किया हो, लेकिन पंकज त्रिपाठी से सीखने का मौका एक्ट्रेस को काफी मिला है। मिड डे को दिए गए एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने ये बताया था कि फिल्म में उन्हें पंकज त्रिपाठी ने भाषा सिखाई थी।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases: फार्मा कंपनी की पोल खोलने आ रहे हैं रितेश देशमुख, ओटीटी पर दस्तक देंगे ये शो-फिल्में भी

एक्ट्रेस ने कहा था, "पंकज सर मेरे और अभिषेक चौबे के साथ बैठते थे और हम हर दिन डायलॉग्स पर काम करते थे। मेरे कैरेक्टर ने फिल्म में जितना भी बोला है, वह जाट बोली बोलती है। तो हमने उस पर काफी काम किया, बॉडी लैंग्वेज पर वर्कशॉप की। उन्होंने मुझे बिठाया और वहां की लोगों की तरह बोलना सिखाया। वह मेरे करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें मैंने मैथड एक्टिंग की है"।

दूसरों को एक्टिंग सिखाने वाले गुरु जब खुद बने एक्टर

वैसे पंकज त्रिपाठी इस लिस्ट में अकेले नहीं हैं, जो किसी के गुरु भी हैं और वह खुद भी एक मंझे हुए कलाकार भी हैं। एनिमल में नजर आए सौरभ सचदेवा का नाम भी इसमें शामिल हैं।

सौरभ सचदेव बॉलीवुड में अब तक वरुण धवन से लेकर राणा दगुबाती, फ्रीडा पिंटो, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स को एक्टिंग की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उनके साथ भाषा और बॉडी लैंग्वेज को लेकर कई वर्कशॉप भी कर चुके हैं। वह पिछले 19 सालों से एक्टिंग कोच हैं और खुद का स्कूल चलाते हैं।

विनोद रावत ने भी 'कोई मिल गया' एक्टर को सिखाई एक्टिंग

अभिनेता विनोद रावत की जर्नी भी बॉलीवुड में बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। कभी नई दिल्ली के एक फूड शॉप में फ्लोर मैनेजर का काम कर चुके विनोद बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को एक्टिंग क्लासेस दे चुके हैं। ऋतिक ने सबसे पहले सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' में विनोद रावत का काम देखा था। उनके काम से वह इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने विनोद को ही अपना गुरु बना लिया।

ऋतिक रोशन के कोच के तौर पर विनोद रावत ने उनके साथ फिल्म 'काबिल', सुपर-30, विक्रम वेधा और फाइटर जैसी फिल्मों में काम किया। वह खुद भी एक एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म 'पुश्तैनी' का डायरेक्शन भी किया और वह उसमें लीड रोल में भी दिखाई दिए।

अनुपम खेर का भी है खुद का स्कूल

अनुपम खेर बॉलीवुड स्क्रीन पर पिता से लेकर विलेन तक का किरदार निभा चुके हैं। उनका मुंबई में खुद का एक्टिंग स्कूल है, जहां वो मनोरंजन की दुनिया में नाम कमाने आए बच्चों को क्राफ्ट सिखाते हैं। अनुपम खेर इसके अलावा कई एक्टर्स को भी एक्टिंग क्लासेस दे चुके हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण से लेकर वरुण धवन, ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा सहित कई सितारों के नाम शामिल हैं।

अनुपम खेर के अलावा राजकुमार राव भी एक्टिंग कोच रह चुके हैं, उन्होंने करियर की शुरुआत में विनोद रावत को एक्टिंग में किस तरह से काम होता है, शुरुआत में 'श्रीकांत' एक्टर ने उन्हें काफी गाइड किया।

विकास कुमार भी स्टार्स को सिखाते हैं भाषा

एक समय ऐसा था, जब किसी भी फिल्म में पुलिस ऑफिसर से लेकर डॉक्टर तक के किरदार की डिटेल्स को नहीं दिखाया जाता था, लेकिन आज के समय में सिनेमा में सिर्फ किरदारों पर ही ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन अब छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखा जाता है, ताकि किसी भी कंट्रोवर्सी से बचा जा सके।

vikas kumar

अलग-अलग भाषा बोलने में माहिर विकास कुमार को इंडस्ट्री में काफी समय हो चुका है, लेकिन उन्हें पहचान 'आर्या' वेब सीरीज से मिली, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा की। विकास ने भी विद्या बालन से लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज को भाषा सिखाई है, ताकि वह अपने किरदार में परफेक्ट लगे।

यह भी पढ़ें: Web Series In July 2024: जुलाई में OTT पर आएगा भूचाल, मिर्जापुर 3 सहित रिलीज होंगी ये 9 वेब सीरीज