Kiara Advani से Rashmika Mandanna तक, इन स्टार्स के पिता हैं करोड़पति, कोई MLA तो किसी के पास कॉफी के बागान
कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह फिल्म डॉन 3 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने डॉन की दुनिया में कियारा का स्वागत किया जो एक्ट्रेस के लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। कियारा का डेब्यू भले कारगार न रहा हो लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही ली। इस संघर्ष में उनके परिवार ने पूरा साथ दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध की दुनिया मानी जाती है। जहां लोग दौलत और शोहरत दोनों कमाने की चाह लेकर आते हैं, लेकिन कुछ सिर्फ नाम के लिए इस संघर्ष भरी दुनिया में कदम रखते हैं, क्योंकि इनका ताल्लुक पहले ही अमीर और शाही परिवारों से है।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, जिनके बैकग्राउंड के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यहां ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बात करेंगे, इनमें से एक का नाता तो नटराज स्टेशनरी से जुड़ा हुआ है...
यह भी पढ़ें- रातों-रात अपनी ही सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल से कटा इन सितारों का पत्ता, शाह रुख खान से इस एक्टर ने छीनी मूवी
रणवीर सिंह
सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी, ऑटोमोबाइल रिटेल, लेदर और मेडिकल के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। रणवीर का पैसे जुड़ा सारा लेन-देन उनके पिता ही संभालते हैं। अभिनेता बांद्रा इलाके के एक संपन्न घर में पले-बढ़े।
रश्मिका मंदाना
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के पिता मदन मंदाना साउथ के एक बड़े कारोबारी हैं। कर्नाटक (कूर्ग) में उनके कॉफी के बागान है। वो विराजपेट में एक वेडिंग हॉल के भी मालिक हैं।