Move to Jagran APP

Popular Songs 2023: पठान के बेशरम रंग से लेकर एनिमल के अर्जन वैली तक, इस साल लोगों के सिर चढ़कर बोले ये गाने

Most Popular Songs In 2023 साल 2023 को अलविदा कहने वाले हैं। इस साल ने कई लोगों को बहुत सी अच्छी यादें है। तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कई सुपरहिट फिल्में आई। इन फिल्मों से ज्यादा इनके गानों की खूब चर्चा रही। ऐसे में हम आपके लिए उन गानों की प्लेलिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप सुनकर अपना नया साल और भी शानदार बना सकते हैं।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Published: Thu, 21 Dec 2023 11:42 PM (IST)Updated: Thu, 21 Dec 2023 11:42 PM (IST)
साल 2023 के फेमस गाने (Photo X)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Most Popular Songs In 2023: एक तरफ लोग साल 2023 को अलविदा कहने वाले हैं। तो वहीं दूसरी तरफ साल 2024 का स्वागत करने के लिए हर कोई एक्साइडेट नजर आ रहा है। ये साल हर किसी को खुशियां देकर जा रहा है।

फिल्म इंडस्ट्री में इस साल कई सुपरहिट फिल्में आई। इन फिल्मों से ज्यादा इनके गानों की खूब चर्चा रही। ऐसे में हम आपके लिए उन गानों की प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप सुनकर अपना नया साल और भी शानदार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: ''किसी की बिकिनी तो किसी का Kiss'', इस साल इन सेलेब्स को लेकर जमकर हुई कंट्रोवर्सी

'तेरे वास्ते'

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का सॉन्ग 'तेरे वास्ते' इस साल के पॉपुलर गानों में से एक है।

'कावला'

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का गाना 'कावला' को लोगों ने खूब पसंद किया। इस गाने में श्रेया घोषाल और अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी आवाज दी है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इसमे जबरदस्त डांस किया।

फिर और क्या चाहिए

'जरा हटके जरा बचके' का दूसरा गाना 'तो है फिर और क्या चाहिए' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया और सुना गया है।

 मैं निकला गड्डी लेके

सालों बाद सनी देओल फिल्म 'गदर 2' से एक बार फिर पर्दे पर छाए थे। फिल्म सुपरहिट हुई और इसका गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' भी काफी हिट हुआ।

बेशरम रंग

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। मूवी का गानाबेशरम रंग गाना भी जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को शिल्पा राव ने गाया था।  

अर्जन वैली

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का 'अर्जन वैली' 2023 के सबसे वायरल गानों में से एक है। यह ट्रैक भूपिंदर बब्बल द्वारा लिखा और गाया गया है।

जमालू कुडू

एनिमल का गाना जमालू कुडू भी दर्शकों खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: साउथ से बढ़ रही है बॉलीवुड की नजदीकियां, 2023 में इन फिल्मों और डायरेक्टर्स ने किया हिंदी का रुख


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.