किसी ने हेयरकेयर तो किसी ने लॉन्च किया कपड़ों का ब्रांड, बिजनेस करके करोड़ों छाप रहीं ये एक्ट्रेसेज
बॉलीवुड अभिनेत्रियां ना केवल बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखा रही हैं बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी राज कर रही हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक कई एक्ट्रेसेज ने अपने ब्रांड लॉन्च किये और इसे सफलतापूर्वक चला रही हैं। किसी ने क्लोदिंग तो किसी ने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और अब एक पॉपुलर बिजनेसवुमन बन चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गया वो जमाना, जब एक्ट्रेसेज सिर्फ अभिनय पर निर्भर रहती थीं और फिल्मों कम होने के बाद उनका करियर ढलान पर आने लगता था। आज की अभिनेत्रियां इस मामले में कई कदम आगे हैं। फिल्मों के साथ वो सफल बिजनेसवुमन भी हैं।
इन एक्ट्रेसेज ने अभिनय, फिल्म निर्माण से अलग अपने बिजनेस एम्पायर खड़े किये हुए हैं और कॉरपोरेट की दुिया में अपने बिजनेस स्किल्स दिखाते हुए करोड़ों में कमाई कर रही हैं। आइए जानते हैं, कुछ ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपने ब्रांड्स लॉन्च कर बिजनेस में सफलता पाई है।
सोनाक्षी सिन्हा
शादी के लिए खबरों में रहीं सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी हाथ आजमा रही हैं। 2022 में सोना ने सोजी (SOEZI) नाम से प्रेस-ऑन नेल्स यानी नेल एक्सटेंशन प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू किया। सोनाक्षी की फिल्म ककुड़ा जी5 पर रिलीज होने वाली है।प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने अभिनय करियर के साथ-साथ बिजनेस वर्ल्ड में भी कदम रखा है। एक्ट्रेस 'एनोमली' (Anomaly) नाम का हेयरकेयर ब्रांड चलाती हैं। उनका ब्रांड नैचुरल एलिमेंट्स के लिए जाना जाता है। प्रियंका ने 2021 में एनोमली को लॉन्च किया था।
रिपोर्ट्स के अनुसाक, लगभग 4 सालों में उनके ब्रांड की नेटवर्थ 4300 करोड़ रूपये की हो गई। उन्होंने 'एनोमली हेयरकेयर' नामक हेयरकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है। प्रियंका चोपड़ा ने 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' नाम के प्रोडक्शन हाउस की भी स्थापना की है।