Move to Jagran APP

श्रीदेवी से लेकर शर्मिला टैगोर तक, जब एक ही एक्ट्रेस ने पर्दे पर निभाया एक्टर की मां और प्रेमिका का किरदार

बॉलीवुड आज के समय में काफी बदल गया है। आजकल जहां एक्ट्रेसेज मां या अपनी उम्र से ज्यादा के व्यक्ति का किरदार निभाने से मना कर देती हैं। वहीं 80 के दशक में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी थीं जिन्होंने एक ही एक्टर के लिए मां और प्रेमिका का किरदार निभाया। इनमें से एक एक्ट्रेस ने तो 13 साल की उम्र में ही ये कारनामा किया था।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Published: Fri, 28 Jun 2024 08:55 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 08:55 PM (IST)
जब पर्दे पर एक्ट्रेस ने निभाया मां और प्रेमिका का किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड ने हमें कई एंटरटेनिंग फिल्में दी हैं। हालांकि एक चीज जिसमें बॉलीवुड आज भी पीछे है वो है रूढ़िवादिता और सेक्सिज्म। अभी यहां पर एक्टर्स को एक्ट्रेसेज से ज्यादा वैल्यू किया जाता है। जहां महिला अभिनेत्रियों को उम्र बढ़ने के साथ-साथ मां या दादी का किरदार ऑफर किया जाता है। वहीं पुरुष आज भी इससे अछूते हैं।

श्रीदेवी से लेकर शर्मिला टैगोर तक ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने एक ही अभिनेता की प्रेमिका और मां का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं उनके बारे में...

अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर

अमिताभ बच्चन को अपने समय में बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन कहा जाता है। वो आज भी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। एक्टर को आज भी फिल्मों में दमदार किरदार निभाते देखा जा सकता है। वहीं शर्मिला टैगोर ने फिल्मों में बंगाली बाला के तौर पर एंट्री की थी। शर्मिला टैगोर ने 1975 में आई फिल्म 'फरार' में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल किया था। इसके बाद 1982 में आई फिल्म 'देश प्रेमी' में वो अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाती नजर आईं।

वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन

वहीदा रहमान को 40 साल की उम्र के बाद से फिल्मों में मुख्य किरदार मिलना बंद हो गए थे। उन्होंने साल 1976 में आई फिल्म अदालत में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका और साल 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में उनकी मां की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो नमक हलाल (1982) और कुली (1993) जैसी फिल्मों में भी अमिताभ की मां के किरदार में नजर आईं।

राखी और अमिताभ बच्चन

राखी ने 1976 में आई फिल्म 'कभी कभी' में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। हालांकि इसके बाद साल 1982 में आई फिल्म 'शक्ति' में उन्होंने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था।

श्रीदेवी और रजनीकांत

श्रीदेवी केवल 13 वर्ष की थीं, जब उन्होंने मूंदरू मुदिचू (1976) नामक तमिल फिल्म में रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने साल 1989 में आई फिल्म चालबाज में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: जब तीन बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी थीं जया प्रदा, दुनियाभर ने दिया ये ताना, अभिनेत्री से जुड़े अनसुने किस्से

नरगिस और सुनील दत्त

फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील दत्त और राजेंद्र दत्त का हमउम्र होने के बावजूद उनकी मां की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 1958 में उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली। हालांकि शादी के कुछ साल बाद उन्होंने 1964 में आई फिल्म यादें में पति और पत्नी की भूमिका निभाई।

जया प्रदा और धर्मेंद्र

फिल्म शहजादे में धर्मेंद्र ने सूबेदार जोरावर सिंह और इंस्पेक्टर शंकर का डबल रोल निभाया था। इसी फिल्म में जया प्रदा ने इस्पेक्टर शंकर की मां का किरदार निभाया है। धर्मेंद्र और जया प्रदा ने बाद में फरिश्ते, गंगा तेरे देश में और धर्म और कानून जैसी फिल्में कीं।

मौसमी चटर्जी और शत्रुघन सिन्हा

मौसमी चटर्जी ने फिल्म शहजादे में शत्रुघन सिन्हा की मां का किरदार निभाया है। इसके बाद दोनों ने बदला और चंबल की कसम जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं।

यह भी पढ़ें: मजबूरी के चलते पैंट की जेब में रखना पड़ा था बायां हाथ, बाद में बन गया Amitabh Bachchan का स्टाइल स्टेटमेंट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.