Pankaj Tripathi: 'भारत' वर्सेज 'इंडिया' की बहस के बीच पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही तारीफ
Pankaj Tripathi पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार हैं। उन्होंने कॉमेडी व सीरियस हर तरह के रोल में अपने अभिनय का टैलेंट साबित किया है। पंकज त्रिपाठी बिहार के एक गांव से आते हैं। स्टारडम हासिल करने के बाद भी उनके स्वाभिमान में कोई कमी नहीं देखने को मिली। हाल ही में उनसे हिंदी भाषा को लेकर एक सवाल किया गया जिसका उन्होंने खूबसूरत जवाब दिया।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 06 Sep 2023 11:18 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में जी 20 के डनर इन्विटेशन के कार्ड पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा था। इस बात के लोगों की नजरों में आने के बाद देशभर में 'इंडिया' और 'भारत' को लेकर बहस छिड़ी है। इस बीच 'फुकरे 3' (Fukrey 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने हिंदी भाषा को लेकर ऐसी बात कही कि उनका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है।
पंकज त्रिपाठी की बात के कायल हुए फैंस
'ओएमजी 2' के बाद पंकज त्रिपाठी 'फुकरे 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रखा गया, जहां उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर काफी प्यारी बात कही। इसे सुनने के बाद हर कोई उनका कायल हो गया है।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अक्सर इस बारे में कहा है कि फिल्म हिंदी में बनती है और स्क्रिप्ट उन्हें रोमन में दी जाती है। ऐसे में सेट पर थिएटर आर्टिस्ट को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी से जुड़ा सवाल पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्हें भी ऐसी किसी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, तो उन्होंने बहुत ही प्यारा जवाब दिया।
Aapke liye laaye hai ek naya tohfa! 🎁 #Fukrey3 trailer out now.
Link - https://t.co/ve2OL3DNf0@PulkitSamrat @varunsharma90 @OyeManjot @RichaChadha @MrigLamba @excelmovies @ritesh_sid @FarOutAkhtar @vipulhappy #AmalenduChaudhary @j10Kassim @vishalrr @chouhanmanoj82 pic.twitter.com/YmfnPaBDF3
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) September 5, 2023
'हिंदी ही खाते हैं, हिंदी ही पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं'
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ''फिल्म में मुझे स्क्रिप्ट देवनागिरी में मिली थी क्योंकि देवनागिरी मैं याद कर लेता हूं और रोमन में मुझे मुश्किल होती है। हिंदी, सिनेमा का हिस्सा है। हिंदी हार्टलैंड से आते हैं। हम हिंदी ही खाते हैं, हिंदी ही पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं। बाकी अन्य भाषाओं से भी उतना ही प्यार है। उतना ही सम्मान है। कोई भी भाषा हो। लेकिन हिंदी हमारी भाषा है।''