Gadar 2 के एक्शन डायरेक्टर ने सनी देओल को बताया 'देवता का रूप', बताया कैसे शूट किया गया था हैंडपंप सीन
गदर 2 मूवी को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में हैंडपंप वाला आइकॉनिक सीन है जो कि पहले पार्ट गदर एक प्रेम कथा में भी था। गदर 2 के एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने बताया कि इस सीन को कैसे शूट किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने सनी देओल के व्यक्तित्व पर भी अपनी राय रखी है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 26 Aug 2023 02:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' तहलका मचा रही है। फिल्म ने तीन हफ्ते से भी कम समय में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब 500 करोड़ के सफर पर निकल चुकी है। मूवी को देश के हर कोने से दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म में सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को डायरेक्ट करने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता शाम कौशल ने सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव और फेमस हैंडपंप सीन के बारे में बताया है।
'गदर 2' के हैंडपंप सीन को शाम कौशल ने डिजाइन किया था। इसके अलावा भी उन्होंने फिल्म के कई एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए हैं। इंडिया टुडे संग बातचीत में शाम कौशल ने सनी देओल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। शाम कौशल ने सनी देओल को 'देवता का रूप' बताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 'गदर 2' का हैंडपंप सीन उन्होंने कैसे डिजाइन किया था।
ऐसे डायरेक्ट किया था हैंडपंप वाला सीन
बता दें कि 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' के हैंडपंप वाले सीन की तरह 'गदर 2' में भी हैंडपंप सीन की खूब चर्चा हुई है। इस ऑइकॉनिक सीन को शाम कौशल ने ही डायरेक्ट किया है। उन्होंने बताया कि सीन को इस तरह से डिजाइन किया गया था, जिससे कि वह फिल्म में तारा सिंह के किरदार से ज्यादा बड़ा और ताकतवर लगे। पहले सीन को सिर्फ कागज पर लिखा गया था। सीक्वेंस के क्लोज-अप शॉट में अगर थोड़ा सा भी बदलाव होता, तो पूरा सीक्वेंस खराब हो जाता।''उन्होंने कहा कि पहले खुलासा ही नहीं किया था सीन में हैंडपंप वाला सीन है। फिर उसे ऐसे दिखाया जैसे लगे कि पीछ हल्क खड़ा हो। इसके बाद हमने रिएक्शन जोड़े, टेंशन वाला माहौल बनाया और तब बताया कि यह तो हैंडपंप वाला सीन है। अगर पहले ही बता देते, तो मजा नहीं आता।
'देवता का रूप' हैं सनी देओल
शाम कौशल ने सनी देओल को 'देवता का रूप' बताया है। उन्होंने कहा''सनी देओल शांत व्यक्तित्व के हैं। वह बहुत स्वीट हैं और धैर्य के साथ अपना काम करना पसंद करते हैं। लेकिन जैसे ही कैमरे के सामने आते हैं, तो शेर बन जाते हैं। मैं और सनी एक दूसरे से पंजाबी में बात करते थे और जब भी सेट पर मिलते तो पंजाबी झप्पी देते। एक्शन बोलते ही वह कैमरे के सामने कुछ और बन जाता है। नहीं तो वह शांत स्वभाव का व्यक्ति है।''
'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो यह हर रोज धाकड़ कमाई करती जा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 15 दिनों में 426.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ कमाए हैं।