Sunny Deol: बचपन से इस बीमारी से जूझ रहे हैं सनी देओल, खुद 'गदर 2' एक्टर ने पहली बार किया खुलासा
साल 2023 सनी देओल के लिए बेहद ही खास रहा क्योंकि लंबे समय के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर फिल्म गदर 2 के साथ वापसी की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हर किसी ने उनकी तारीफ की। अब अभिनेता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी लाइनें याद करने में दिक्कत होती है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 11 Dec 2023 01:38 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 देओल फैमिली के लिए बहुत ही लकी साबित रहा है। इस साल धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तीनों की ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सनी देओल लंबे समय के बाद 'गदर 2' में नजर आए। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में डिस्लेक्सिया से अपनी लड़ाई के बारे में खुलासा किया।
इंटरव्यू में सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र और अपनी डिस्लेक्सिक की समस्या को लेकर खुलकर बात की है। अभिनेता ने बताया कि वह बचपन में डिस्लेक्सिक थे और इसलिए उन्हें फिल्म सेट पर अपनी लाइनें याद करने में दिक्कत होती है।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: देओल खानदान के लिए लकी साबित हुआ ये साल, फिल्मों के अलावा पर्सनल फ्रंट पर भी छाई रही फैमिली
पिता धर्मेंद्र को लेकर क्या बोले सनी
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में, सनी देओल से जब पूछा गया कि अपने पिता को इस उम्र में सेट पर काम करते हुए देखना कैसा लगता है और क्या इससे उन्हें चिंता होती है। इस पर गदर अभिनेता ने कहा कि 'कोई हमेशा चिंतित रहता है, ऐसा लगता है कि वह हमारे बारे में चिंतित है और हमें उनकी चिंता रहती है। जब भी वह शूटिंग कर रहे होते हैं, तो मैं सेट पर यह देखने जाता हूं कि वह ठीक हैं या नहीं। बेटा बाप के बारे में सोचता है, बाप बेटे के बारे में। मैं ऐसा कह सकता हूं क्योंकि मेरे बेटे (करण और राजवीर) हैं, इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है'।
किरदार पर नहीं करते शोध
सनी देओल ने बताया कि वह अपने किरदार को निभाने से पहले कोई रिसर्च नहीं करते हैं। उन्होंने धर्मेंद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे पिता एक के बाद एक फिल्में करते थे। वे दो से तीन शिफ्ट में काम करते थे। ऐसा करके भी उन्होंने अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया। आज के समय में कोई ऐसा करके देखे। आज के एक्टर नहीं कर सकते, क्योंकि वे अपना किरदार निभाने से पहले शोध करते हैं। मुझे ये सब करना बकवास लगता है, क्योंकि ऐसा करने से समय की बर्बादी होती है'।