Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gadar 2 Advance Booking: 'गदर 2' ने एडवांस बुकिंग में तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, इतने करोड़ से होगी फिल्म की ओपनिंग!

Gadar 2 Advance Booking सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। गदर 2 की एडवांस बुकिंग एक अगस्त से शुरू हो गई। ओपनिंग डे के एडवांस बुकिंग के नतीजों की बात करें तो इतने टिकट्स बिके हैं कि धांसू ओपनिंग का होना तय माना जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही माहौल बना दिया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 05 Aug 2023 10:31 AM (IST)
Hero Image
File Photo of Sunny Deol from Gadar 2

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड सीरीज बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। यह हम नहीं, बल्कि एडवांस बुकिंग कलेक्शन बता रहे हैं।

फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओहएमजी 2' के बीच ही 'गदर 2' की ओपनिंग काफी अच्छी होगी।

मल्टीप्लेक्स में की शानदार कमाई

अनिल शर्मा की डायरेक्टोरियल 'गदर 2' एक्शन पैक्ड मूवी है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल का दमदार अवतार देखने को मिलेगा। हर सनी देओल फैन को इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो मल्टीप्लेक्स में पहले दिन के कमाल के आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने गदर 2 की ओपनिंग डे के लिए कितने टिकट बिक गए, इसकी जानकारी शेयर की है।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

ट्वीट के अनुसार, 'गदर 2' ने मल्टीप्लेक्स में ओपनिंग डे पर 30, 050 टिकट्स बिक गए हैं। उन्होंने बताया #PVR में 12,100, #INOX में 8600 और #Cinepolis में 9350 टिकट्स बिक गए हैं। यह सिर्फ 11 अगस्त के आंकड़े हैं।

'पठान' के बाद बनाएगी रिकॉर्ड!

'गदर 2' के एडवांस बुकिंग रिस्पांस को देखकर ऐसी चर्चा है कि 'पठान' के बाद 'गदर 2' मास बेल्ट्स में बड़ी ओपनिंग ले सकती है। फिल्म क्रिटिक राज बंसन ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि 'गदर 2' 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेने का अनुमान है।

गानों ने बनाया माहौल

हाल ही में फिल्म का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' रिलीज हुआ था। इस गाने को पिता-बेटे की जोड़ी उदित नारायण और आदित्य नारायण ने गाया है। 'गदर' फिल्म के इसी गाने को भी उदित नारायण ने गाया था। इसके पहले 'उड़ जा काले कावां' गाना भी नए कलेवर में री-रिलीज किया गया। इसके अलावा अरिजीत सिंह की मधुर आवाज में 'खैरियत' ने भी लोगों का दिल छू लिया है। ट्रेलर के अलावा 'गदर 2' के गानों ने पहले ही माहौल बना दिया है।