Gadar 2: अनिल शर्मा ने 'रामायण' और 'महाभारत' से की गदर 2 की तुलना, बताया सनी की फिल्म से कैसे जुड़ा है कनेक्शन
Gadar 2 सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 173 करोड़ के करीब कमाई कर ली। फिल्म की सफलता के बीच मेकर्स ने हाल ही में सनी देओल सहित स्टारकास्ट के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान निर्देशन ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म गदर 2 रामायण और महाभारत से जुड़ी हुई है।
महाभारत और रामायण से प्रेरित है 'गदर 2' की कहानी-अनिल शर्मा
पहली गदर थी रामायण, क्योंकि राम लंका से सीता को लेने जाते हैं, ऐसे ही इसमें बेटा बोलता है मेरी मां को ला दो। रामायण कभी भी फ्लॉप नहीं हो सकती, क्योंकि हर दिल में वह बसी है। दूसरी कहानी (Gadar 2) जैसे ही इन्होंने मुझे सुनाई, मुझे लगा जैसे अभिमन्यू चक्रव्यूह में फंसा था और अर्जुन अगर वहां पर अपने बेटे को बचाने पहुंच जाते तो 'महाभारत' उस दिन ही खत्म हो जाती। इससे बड़ा कोई इमोशन नहीं हो सकता, इस कहानी को कोई फेल नहीं कर सकता, वही दृढ विश्वास था गदर 2 बनाते हुए
कहानी सुनकर रो पड़े थे सनी देओल
इस वायरल वीडियो में अनिल शर्मा ने कहामैं उस दृढ विश्वास के साथ ही सनी देओल के पास गया और मैं खुद ही रो पड़ा। सनी देओल को जब मैंने ये कहानी सुनाई तो उनकी तो मोटी-मोटी आंखें हैं, उनमें इमोशंस आ जाते हैं।