'थिएटर में दर्शक मिल नहीं रहे, OTT पर मजबूरी में देखते हैं', नखरेबाज सितारों पर भड़के 'गदर 2' डायरेक्टर
इस वक्त फिल्ममेकर्स और स्टार्स के बीच एक्टर्स के खर्चों पर बहस छिड़ गई है। फिल्ममेकर्स स्टार्स के खर्चों से परेशान हैं। करण जौहर समेत कई प्रोड्यूसर्स ने स्टार्स के खर्चों और फीस बढ़ाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। अब अनिल शर्मा (Anil Sharma) भी इस लिस्ट में शुमार हो गये हैं। उन्होंने स्टार्स पर फिल्मों के फ्लॉप और खर्च बढ़ाने को लेकर तंज कसा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस वक्त स्टार्स के खर्चे और बढ़ रही फीस एक मुद्दा बन गई है। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बीच स्टार्स की बढ़ती फीस और खर्चें फिल्ममेकर्स का सिर दर्द बढ़ा रहे हैं, दूसरी ओर कलाकार स्टार्स की फीस में बढ़ोतरी और खर्चों को सपोर्ट कर रहे हैं। अब फिल्ममेकर अनिल शर्मा (Anil Sharma) स्टार्स को ताना मारा है।
गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके अनिल शर्मा ने स्टार्स के खर्चों को लेकर चल रहे डिबेट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनिल शर्मा ने स्टार्स को ताना मारते हुए कहा है कि उनमें इतनी हिम्मत है कि फ्लॉप फिल्म के बावजूद कलाकार खर्च बढ़ाने की डिमांड करते हैं।
फ्लॉप फिल्मों पर अनिल शर्मा का बयान
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अनिल शर्मा ने कहा, "स्टार्स उस वक्त अपने खर्चे बढ़ाने की हिम्मत करते हैं, जब थिएटर्स में उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं। एक्टर्स की इतनी वैल्यू नहीं रह गई कि पब्लिक उनको देखने आये।"अनिल शर्मा ने याद किए पुराने दिन
अनिल शर्मा का कहना है कि बॉलीवुड में बहुत कम स्टार्स बचे हैं जिनके पास इतनी वैल्यू है कि वे थिएटर्स में ऑडियंस को खींच पाये। पुराने दौर को याद करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, "वो दिन गये जब हम धर्मेंद्र और दूसरे के साथ फिल्म बनाते थे, एडवांस में हफ्ते पहले ही टिकट बुक हो जाती थीं। अब ऐसा हीं होता है।"यह भी पढ़ें- स्टार्स की फीस को लेकर Samir Soni ने फराह खान और करण जौहर पर कसा तंज, कहा- 'खर्च आप ही उठा रहे'