Box Office पर 100 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा, ओपनिंग वीकेंड में 'गदर 2' सहित इन फिल्मों ने रच डाला इतिहास
इंडियन सिनेमा के लिए यह साल काफी खास रहा है। सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि दूसरी भाषाओं में बनी फिल्मों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बताया कि 100 साल में पहली बार वीकेंड पर गदर 2 समेत कुछ फिल्मों की कुल कमाई इतनी हो गई है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 14 Aug 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल इंडियन सिनेमा से रिलीज हुई कई फिल्मों ने धाकड़ कमाई की है। खासकर 11 से 13 अगस्त का वीकेंड इंडियन सिनेमा के लिए काफी खास रहा। गदर 2, ओएमजी 2, भोला शंकर और जेलर- ये चार फिल्में 10 और 11 अगस्त को रिलीज हुईं। शुक्रवार से रविवार तक इन फिल्मों ने जितनी कमाई की है, उसे मिला लिया जाए, तो हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है।
100 सालों में पहली बार दिखा ऐसा नजारा
सोमवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर ये कंफर्म किया कि पिछले 100 सालों में ऐसा नहीं हुआ। इन चारों फिल्मों के कुल कलेक्शन को मिला लें, तो इंडिया के सभी थिएटर्स में इन मूवीज ने 390 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पहली बार एक वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक थिएटर में फिल्म देखने आए। इनमें 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' हिंदी फिल्में हैं, जबकि, 'भोला शंकर' और 'जेलर' रीजनल फिल्में हैं।
रविवार को हिंद फिल्मों की हुई 72 करोड़ कमाई
जारी किए गए बयान में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बताया कि दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है। रविवार हिंदी सिनेमा के लिए अब तक का सबसे कमाऊ रविवार साबित हुआ है। अगर 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के इस एक दिन के कुल आंकड़े की बात करें, तो 72 करोड़ तक का बिजनेस हो गया है। इसमें 'गदर 2' ने 52 करोड़, 'ओएमजी 2' ने 17.55 करोड़ और 'रॉकी और रानी...' ने 3.50 करोड़ कमाए हैं।मल्टीपल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट कमल ग्यानचंदानी ने इन सिनेमाई फिगर्स पर खुशी जताई है। उन्होंने 11-13 अगस्त के वीकेंड को हिस्टॉरिक वीकेंड बताया है। उन्होंने कहा
''यह हिस्टॉरिक वीकेंड रहा। इससे साबित होता है कि लोग अच्छी फिल्में देखने के लिए थिएटर जाना पसंद करते हैं। इस वीकेंड वह सिनेमा देखने को मिला जहां लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए। देशभर के सिनेमा की ओर से फिल्ममेकर्स और स्टूडियोज को थैंक्यू करना चाहते हैं कि लोगों को कभी न भूलने वाली कहानी डिलीवर की। यह वीकेंड दिखाता है कि सिनेमा बड़े रूप में वापस आ चुका है। 2023 के बाकी महीनों में भी हम इसी मोमेंटम की उम्मीद करते हैं।''
100 करोड़ पार हुई 'गदर 2' की कमाई
रविवार को सनी देओल की फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 135 करोड़ हो गया है। दूसरी तरफ अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' भी हर दिन अच्छा कलेक्शन करते हुए 43 करोड़ तक कमा ले गई। फिल्म ने रविवार को 17.55 करोड़ कमाए हैं, जो कि शनिवार की कमाई से 14.71 प्रतिशत ज्यादा है। रविवार को इस फिल्म की ऑल इंडिया ऑक्युपेंसी 63 परसेंट रही।