Sunny Deol ही नहीं, बॉलीवुड के इन सितारों को भी रास नहीं आई राजनीति, चंद सालों में कर लिया किनारा
Bollywood Celebs Left Politics हाल ही में गदर 2 के तारा सिंह यानी सनी देओल ने एक सख्त कदम उठाया और राजनीति से किनारा कर लिया। सनी देओल ने गुरदासपुर से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। हालांकि अब वह अगले चुनाव में खड़े नहीं होंगे। सनी देओल के अलावा कई फिल्मी सितारे हैं जिन्हें राजनीति रास नहीं आई। देखें लिस्ट।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 22 Aug 2023 08:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Celebs Left Politics: 'गदर 2' के अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में एलान किया है कि वह अब राजनीति से किनारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति नहीं बनी है। हालांकि, सनी देओल ही ऐसे पहले सितारे नहीं हैं, जिन्होंने बीच राह में राजनीति छोड़ी है। आइए, आपको उन सितारों के बारे में बताएं, जिन्होंने कम समय में ही राजनीति छोड़ दी।
सनी देओल (Sunny Deol)
'गदर 2' की सफलता का आनंद ले रहे सनी देओल ने राजनीति से किनारा करने का एलान कर दिया है। वह साल 2019 में भाजपा से जुड़े थे और गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे और जीत हासिल की थी। अब चार साल बाद सनी ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
हिंदी सिनेमा में जब अमिताभ बच्चन चरम पर थे, तब उन्हें भी राजनीति में आने का चस्का लगा था। उन्होंने करियर के पीक पर साल 1984 में कांग्रेस के लिए इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई, लेकिन बोफोर्स घोटाले में नाम आने के बाद अमिताभ बच्चन का राजनीति से मोह हट गया और उन्होने हमेशा के लिए इससे किनारा करने का फैसला कर लिया था। आज वह सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं।
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा था। पहले राजेश बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ नई दिल्ली से लड़े और हार मिली। फिर उन्होंने उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को हराया। जल्द ही राजेश का राजनीति से मन उठ गया और 1996 में उन्होंने हमेशा के लिए राजनीति को गुजबाय कह दिया।