Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल की सिर्फ 'गदर 2' ही नहीं, इन 7 फिल्मों में उनके दमदार किरदार को भूलना असंभव
Sunny Deol Gadar 2 सनी देओल इस वक्त गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर धमाका कर रहे हैं। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी एक्टर की फिल्म धमाल कर रही है। गदर 2 सनी देओल की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई है। लेकिन गदर 2 के अलावा सनी देओल की 7 ऐसी आइकॉनिक फिल्में हैं जिन्हें नजरअंदाज करना बेहद ही मुश्किल है।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 29 Aug 2023 12:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सच में कहर मचा दिया है। 15 दिनों में ही सनी देओल की इस मूवी ने यश की फिल्म KGF और आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 460. करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 22 साल बाद भी 'गदर 2' में 'तारा सिंह' के लाहौर में जाकर 'हैंडपंप' उखाड़ने पर थिएटर में जोरदार तालियां बजी।
लेकिन सिर्फ 'गदर 2' ही नहीं, बल्कि इन सात फिल्मों में सनी देओल ने ऐसा शानदार काम किया, जिसे भूलना फैंस के लिए असंभव है।
घायल (1990)
सनी देओल की फिल्म 'घायल' ने 1990 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सनी देओल के किरदार का नाम 'अजय मेहरा' था, जो अपने मरे हुए भाई को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ता है। इस फिल्म के लिए सनी देओल को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
बॉर्डर (1997)
जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अलावा भी अन्य एक्टर्स जैसे अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी ने भी पावरफुल किरदार निभाया। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल के देश के प्रति प्रेम ने हर किसी को अंदर से झकझोर दिया था।