Gadar 2: 'टैक्स फ्री हो गदर 2, मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार', केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की मांग
Union Minister Ramdas Athawale Supports Gadar 2 गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई झंडे गाड़ चुकी है। फिल्म के खाते में एक खुशी आई है। यूनियन मिनिस्टर रामदास आठवले ने फिल्म को अपना सपोर्ट दिया है। गदर 2 की टीम से हाल ही में रामदास आठवले ने मुलाकात की जिसकी अपडेट उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 30 Aug 2023 10:33 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Union Minister Ramdas Athawale Supports Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को थिएटर्स में खूब प्यार मिल रहा है। नॉर्थ इंडिया में तो फिल्म का बोलबाल देखने को मिल रहा है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी फिल्म को सपोर्ट किया है।
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट शेयर कर फिल्म को यूनियन मिनिस्टर से मिले सपोर्ट की बात शेयर की है। उन्होंने बताया कि रामदास आठवले ने गदर 2 को सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग की है। साथ ही गदर को नेशनल अवॉर्ड मिलने की इच्छा जाहिर की है।
क्या बोले यूनियन मिनिस्टर ?
रामदास आठवले ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल गदर 2 की टीम के साथ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अनिल शर्मा और सनी देओल को टैग करते हुए लिखा, "गदर 2 फिल्म को सभी जगह टैक्स फ्री किया जाए और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले ऐसी मेरी मांग है।"Mananiya shree @RamdasAthawale ji aapka dhanyvad mujhe aur deshbhakti se paripurn #gadar2 aur puri team ko protsahit karne ke liye 🙏 #gadar2 @Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @simratkaur_16 @manishwadhwa @ZeeStudios_ @anilsharmaprod @Mithoon11… https://t.co/eAOyQJUZJc
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 30, 2023
गदर 2 का शानदार बिजनेस
गदर 2 के बिजनेस की बात करें को फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए वाली है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 अपनी स्पीड लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि एक और रिकॉर्ड बना सके। फिल्म ने रिलीज के 19 दिन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही 465.75 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। यहां देखें गदर 2 का अब तक का कलेक्शन...
- 1 दिन- 40.10 करोड़
- 2 दिन- 43.08 करोड़
- 3 दिन- 51.70 करोड़
- 4 दिन- 38.70 करोड़
- 5 दिन- 55.40 करोड़
- 6 दिन- 32.37 करोड़
- 7 दिन- 23.28 करोड़
- 8 दिन- 20.50 करोड़
- 9 दिन- 31.07 करोड़
- 10 दिन- 38.90 करोड़
- 11 दिन- 13.50 करोड़
- 12 दिन- 12.10 करोड़
- 13 दिन- 10.00 करोड़
- 14 दिन- 8.40 करोड़
- 15 दिन- 7.10 करोड़
- 16 दिन- 13.75 करोड़
- 17 दिन- 16.10 करोड़
- 18 दिन- 4.60 करोड़
- 19 दिन- 5.10 करोड़