Gadar: अमीषा पटेल को पढ़नी पढ़ी थीं इतनी सारी बुक्स, सकीना और तारा के मिलन के पीछे बेहद दिलचस्प कहानी
Gadar Ek Prem Katha गदर 2 अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन उससे पहले गदर-एक प्रेम कथा की क्लिप्स शेयर कर मेकर्स फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मेकर्स जब भी कोई वीडियो शेयर करते हैं, फैंस उत्सुक हो उठते हैं। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' के बाद अब 'गदर-2' के साथ तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर लौट रही है, लेकिन उससे पहले मेकर्स अपने फैंस को एक के बाद एक सरप्राइज दे रहे हैं।
हाल ही में मेकर्स ने गदर की री-रिलीज से पहले फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने गदर कैसे बनी और कैसे सकीना और तारा की जोड़ी मिली, हर डिटेल्स अपने फैंस के साथ शेयर की।
गदर के लिए ऐसे मिले तारा-सकीना
Zee स्टूडियो ने फैंस की बेसब्री को दोगुना करते हुए हाल ही में 'गदर-एक प्रेम कथा' का बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गदर के तारा का किरदार निभाने वाले सनी देओल ने बताया कि उनके पास ये फिल्म कैसे आई। उन्होंने कहा, "मैं उस वक्त शूटिंग कर रहा था, जब अनिल शर्मा सहित जो भी फिल्म से जुड़े लोग हैं, वो मेरे पास आए।उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी बताई और मैंने सीधे तौर पर फिल्म के लिए हां बोल दिया, क्योंकि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आई"। सनी के अलावा फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी बताया कि उनके जेहन में तारा का किरदार निभाने के लिए बहुत से एक्टर आए थे, लेकिन एक ही हीरो था (सनी देओल) जो उनके जेहन में रह गया।