Move to Jagran APP

क्या Sunny Deol से पहले Govinda को ऑफर हुई थी गदर, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अब किया खुलासा

Anil Sharma गदर 2 रिलीज होने के दिनों बाद खबर आई थी कि गदर के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली चॉइस सनी देओल बल्कि गोविन्दा थे। कहा जा रहा था कि लीड रोल में पहले गोविंदा (Govinda) और काजोल (Kajol) को लेने की प्लानिंग की थी । वहीं अब इन खबरों पर गदर के डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:37 PM (IST)
Hero Image
Gadar Govinda, Sunny Deol, director Anil Sharma
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म गदर 2 अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस थमने का नाम नहीं ले रहा है। 22 साल बाद पर्दे पर अनिल शर्मा ने एक बार सनी और अमीषा के फैंस को खुश किया है।

आपको याद होगा गदर 2 रिलीज होने के दिनों बाद खबर आई थी कि 'गदर' के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली चॉइस सनी देओल बल्कि गोविन्दा थे। कहा जा रहा था कि लीड रोल में पहले गोविंदा (Govinda) और काजोल (Kajol) को लेने की प्लानिंग की थी। वहीं अब इन खबरों पर गदर के डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें- Rajveer Deol: 'दर्शकों को नहीं पता उन्हें क्या चाहिए', सोशल मीडिया को लेकर सनी देओल के बेटे बोल गए ये बात

गदर के लिए सनी देओल की थे पहली पसंद- अनिल शर्मा

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड ठीकाना को दिए इंटरव्यू में साफ कहा है कि गदर के लिए उनकी पहली पसंद शुरू से ही सनी देओल थे। डायरेक्टर से जब पूछा गया कि क्या गदर के लिए पहली पसंद गोविंदा थे या सनी देओल थे। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, हमेशा से ही सनी देओल पहली पसंद रहे। आगे उन्होंने कहा, गोविंदा जी को बहुत गलतफहमी हुई, बेचारे को नहीं याद रहा होगा। हम उन दिनों गोविंदा के साथ काम कर रहे थे तब मैंने उनको कहा की एक कहानी आई है और मैंने वो सनी को सुनाई है। तब उन्होंने मुझे बोला कि, क्या कहानी है तब मैंने उनको ये कहानी सुनाई थी और गोविंदा ने कहा था कि बहुत अच्छा हुआ की सनी को सुनाई मैं तो ये फिल्म कर ही नहीं सकता था। बस इतना नहीं था उनको शायद ये लगा होगा कि मैंने उनको कहानी सुनाई तो शायद उनके लिए सुनाई है, लेकिन ऐसा नहीं था वह यह भूल गए कि मैं पहले ही सनी को सुना चुका हूं।

गदर 2 ने पछाड़ा शाह रुख खान को 

गदर 2 रिलीज के 48वें दिन करीब 30 लाख की कमाई हुई। 'गदर 2' ने शाह रुख खान की 'पठान' को हिंदी बेल्ट लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। पठान ने हिंदी वर्जन में कुल 524.53 करोड़ की कमाई की है। जबकि बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर गदर 2 अब 524.75 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है।'' ऐसे में तारा सिंह ने पठान को अब हरा दिया है।

यह भी पढ़ें- Gadar 2 Box Oiffice Collection: 'तारा सिंह के आगे ढ़ेर हुआ पठान', इस मामले में 'गदर 2' ने छोड़ा पीछे