Move to Jagran APP

13 साल के गगन गांवकर ने जीता सारेगामा लिटिल चैंप्स

13 साल के गगन गांवकर ने सारेगामा लिटिल चैंप्स का पांचवा सीजन जीत लिया है। शनिवार शाम हुए फिनाले में इस बात की घोषणा की गई। उडूपी, कर्नाटक के रहने वाले गगन गांवकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए प्ले बैक सिंगिंग करना चाहते हैं। गगन को लिटिल चैंप्स की

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Sun, 22 Mar 2015 12:54 PM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2015 03:07 PM (IST)

मुंबई। 13 साल के गगन गांवकर ने सारेगामा लिटिल चैंप्स का पांचवा सीजन जीत लिया है। शनिवार शाम हुए फिनाले में इस बात की घोषणा की गई। उडूपी, कर्नाटक के रहने वाले गगन गांवकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए प्ले बैक सिंगिंग करना चाहते हैं।

अब बॉलीवुड की इस हीरोइन से इश्क लड़ा रहे हैं युवराज सिंह!

गगन को लिटिल चैंप्स की ट्रॉफी के साथ निसान सनी कार भी पुरस्कार में मिली। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और दर्शकों को दिया। गगन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और दर्शकों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे विजेता के रुप में चुना। यह एक यादगार सफर रहा। मैं अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और दर्शकों को देना चाहता हूं जिन्होंने पूरे सीजन मुझे वोट दिया।'

करण जौहर की अगली फिल्म में होंगे आलिया-सिद्धार्थ!

गगन ने कहा, 'मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। मैं जब इस शो में आया था तो मेरे दिमाग में केवल एक ही बात थी कि मैं यहां पर बहुत कुछ सीखूंगा जो कि मुझे भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए मददगार साबित होगा।'

आलिया-सिद्धार्थ आखिर कब करेंगे अपने प्यार का इजहार?

शो में केशव फर्स्ट रनरअप रहे, वहीं ऐश्वर्या साहा को सेकंड रनरअप चुना गया। अंतिम दौर में गगन के साथ रिदम कल्याण और अरुणिता कांजीलाल भी पहुंचे थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.