Move to Jagran APP

Adipurush के मेकर्स पर भड़के गेयटी गैलेक्सी के मालिक, कहा- 'लगा फिल्म सुपरहिट होगी लेकिन कोई नहीं आ रहा देखने'

Adipurush Controversy प्रभास और कृति सेनन स्टारर मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष पर एक तरफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है दूसरी ओर सिनेमाघरों को भारी नुकसान हो रहा है। हाल ही में गेयटी गैलेक्सी के मालिक ने इसकी जानकारी दी है साथ ही फिल्म के मेकर्स पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि कोई फिल्म देखने नहीं आ रहा है।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 23 Jun 2023 11:33 PM (IST)
Hero Image
gaiety galaxy owner Manoj Desai bashes out on Adipurush makers. Photo-Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Controversy: रिलीज से पहले ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर इतना बज बना हुआ था कि माना जा रहा था कि ये मूवी तो पक्का 'बाहुबली' जैसी फिल्मों को पछाड़ देगी। हर कोई इसे सुपरहिट मान रहा था, लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में उतरी तो हुआ इसका उल्टा। फिल्म विवादों में तो आई ही, साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फुस्स हो गई। यहां तक कि मेकर्स का 150 टिकट प्राइस वाला ऑफर भी ऑडियंस को थिएटर्स में खींच नहीं पा रहा। अब गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक व मालिक मनोज देसाई (Manoj Desai) का गुस्सा फूटा है।

मनोज देसाई ने निकाला आदिपुरुष के मेकर्स पर गुस्सा

मनोज देसाई ने ANI के साथ बातचीत में 'आदिपुरुष' के हनुमान और रावण के कैरेक्टर पर तो उंगली उठाई ही, साथ ही ये भी सवाल खड़ा कर दिया कि कृति सेनन सीता कैसे हो सकती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के मेकर्स को जेल हो जानी चाहिए।

मनोज देसाई ने कहा-

"हमने सोचा था कि फिल्म सुपरहिट होगी। रामायण इस तरह नहीं लिखा गया है। जिस तरह से फिल्म में भगवान हनुमान और रावण को दिखाया गया है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कृति सेनन सीता कैसे हो सकती हैं। हर जगह फिल्म के शो रद्द हो रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को जेल भेजा जाना चाहिए। आज या कल तक फिल्म सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी।"

'आदिपुरुष' के चलते थिएयर्स मालिक को हो रहा नुकसान

मनोज देसाई का कहना है कि 'आदिपुरुष' विवाद के चलते उन्हें और अन्य सिनेमाघरों के मालिक को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा-

"हमें बहुत नुकसान हुआ है। सभी सिनेमाघरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने भले ही डायलॉग्स बदल दिए हैं, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। लोग बहुत गुस्से में हैं। हमने टिकट की कीमत कम कर दी है, लेकिन फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं।"

आदिपुरुष पर क्यों हो रहा विवाद?

'रामायण' पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' का चारों ओर विरोध हो रहा है। फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और कैरेक्टर्स को जिस तरह से पेश किया गया है, लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स का टपोरी स्टाइल में होना, विभीषण की पत्नी का विवादित सीन, सीता (कृति सेनन), हनुमान (देवदत्त नागे) और रावण (सैफ अली खान) के डायलॉग्स, वीएफएक्स जैसी तमाम चीजों की निंदा हो रही है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी से लोगों को ये उम्मीद नहीं थी।