Game Changer teaser: एक्शन से भरपूर है गेम चेंजर , राम चरण के किरदार के बारे में अंदाजा लगाना होगा मुश्किल
राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है का टीजर आ चुका है। फिल्म का गाना पहले ही धूम मचा चुका है। अब इसका धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ गया है। राम चरण Game Changer में आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में वो बाप और बेटे दोनों का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बेहद उत्सुकता के बीच राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर का टीजर लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और टीजर लॉन्च इवेंट स्पेशल तौर पर लखनऊ में रखा गया था।
गेम चेंजर टीजर में राम चरण को एक ऐसे नायक के तौर पर दिखाया गया है जो गुंडों को मारता है और लोगों को सिर्फ एक मुक्का मारकर हवा में उड़ा देता है। इस हाई-ऑक्टेन ड्रामे के बीच कियारा आडवाणी के साथ उनकी रोमांटिक लव स्टोरी की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।
लखनऊ में लॉन्च किया गया टीजर
वैसे तो गेम चेंजर का टीजर लखनऊ में लॉन्च किया गया था और राम चरण इसके लिए स्पेशली वहां पहुंचे थे। लेकिन 11 शहरों में फैंस इसे सुदर्शन (हैदराबाद), संगम शरथ (विज़ाग), शिव ज्योति (राजमुंदरी), शैलजा (विजयवाड़ा), वी मेगा (कुरनूल), एस 2 (नेल्लोर), उर्वशी थिएटर (बैंगलोर), त्रिवेणी (अनंतपुर), पीजीआर (तिरुपति), और एसवीसी श्री तिरुमाला (खम्मम) के सिनेमाघरों में देख सकते थे।यह भी पढ़ें: Samantha के सपोर्ट में आए Ram Charan, मंत्री कोंडा सुरेखा के विवादित बयान को बताया निराधार
क्या है गेम चेंजर की कहानी
गेम चेंजर में राम चरण एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाएंगे जो सुचारू रूप से चुनाव कराने और भ्रष्ट राजनीतिक नेताओं से लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए जाना जाता है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। एस यू वेंकटेशन और विवेक ने इसकी कहानी लिखी है। दिल राजू और सिरीश इसके निर्माता हैं। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है।
फिल्म में कियारा और रामचरण के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे। गेम चेंजर सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी।