42 साल बाद कितने बदल चुके हैं फिल्म 'गांधी' के ये किरदार , जानते हैं आज कहां हैं
महात्मा गांधी के जीवनकाल पर अब तक हिंदी सिनेमा में कई अलग-अलग फिल्में बन चुकी हैं। इन सभी फिल्मों के जरिए उनके विचारों को बखूबी आम जनता तक पहुंचाया गया है। गांधी जी की बायोग्राफी में सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है फिल्म गांधी जिसे हॉलीवुड के डायरेक्टर ने बनाया था। चलिए देखते हैं कि इस फिल्म के किरदार अब कितने बदल चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gandhi 1982 Cast Then And Now: 'अहिंसा' के मार्ग पर चलने वाले मोहनदास करमचंद गांधी के विचारों को सिनेमा ने लोगों तक बखूबी पहुंचाया है। महात्मा गांधी की जिंदगी पर कई अलग-अलग मेकर्स ने फिल्में बनाई हैं, जिसमें 'बापू' के जीवनकाल के कई पहलुओं को दर्शाया गया है।
महात्मा गांधी के विचारों से सिर्फ इंडियन फिल्ममेकर ही नहीं प्रभावित हुए हैं। हॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार रहे रिचर्ड एटनबर्ग भी गांधी जी से इतने ज्यादा प्रभावित थे कि उन्होंने उन पर साल 1982 में एक पूरी फिल्म बना दी।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिर्फ हॉलीवुड डायरेक्टर ने नहीं संभाली थी, बल्कि मूवी में इंग्लिश एक्टर बेन किंग्सले ने ही 'महात्मा गांधी' का किरदार भी अदा किया था। चलिए देखते हैं कि पिछले 42 सालों में इस फिल्म की कास्ट कितनी ज्यादा बदल चुकी है और अपनी जिंदगी में क्या कर रही है।
बेन किंग्सले (महात्मा गांधी)
हॉलीवुड एक्टर बेन किंग्सले जब 39 साल के थे, तब उन्होंने रिचर्ड एटनबर्ग की मूवी 'गांधी 1982' में महात्मा गांधी का किरदार अदा किया था। उन्होंने 'बापू' के किरदार को इतने परफेक्ट तरीके से अदा किया था कि जब वह सेट पर आते थे, तो उन्हें सच में ही महात्मा गांधी समझ लेते थे।
यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2024: 'स्वदेस' से लेकर 'लगे रहो मुन्ना भाई' तक, महात्मा गांधी के विचार बने सिनेमा की ढाल
बेन किंग्सले 80 साल के हो चुके हैं और लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी हाल ही में एक्शन कॉमेडी फिल्म 'द किलर गेम्स' बीते दिनों ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।