Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 2023: इन फिल्मों में दिखी गणपति के पर्व की धूम, बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे

Ganesh Chaturthi 2023 गणेश चतुर्थी के त्योहार के साथ ही बाप्पा जल्द ही घर-घर में विराजमान होने वाले हैं। हर कोई इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाता है। आमजन के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी इस त्योहार को बहुत चाव से मनाते हैं। चलिए इसी खास मौके पर आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें बाप्पा ने भी अहम रोल निभाया।

By Jagran NewsEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 06:05 PM (IST)
Hero Image
Famous Bollywood Movies On Ganesh Chaturthi 2023 (Photo Credit: Screenshot/Instagram)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड हमेशा से ही अपने फिल्मों में पर्व-त्योहारों को भव्य तरीके से दिखाते हुए आया है। चाहे वो होली हो, दिवाली हो या गणेश चतुर्थी हो। अब जब जल्द ही गणपति बप्पा दस्तक देने वाले हैं यानी गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है और इसी खास मौके पर है हमारा यह खास पोस्ट। दरअसल, कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनमें भगवान गणेश या गणेश चतुर्थी का त्योहार एक नया मोड़ लेकर आता है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें गणपति पूजा ने एक अहम रोल प्ले किया है।

'अग्निपथ'

इस लोकप्रिय एक्शन-ड्रामा फिल्म के रीमेक में, गणेश चतुर्थी के सीक्वेंस में मुख्य किरदार 'विजय दीनानाथ चौहान' की असलियत का दर्शकों को पता चलता है। साथ ही दुश्मनों के खिलाफ उनके बदला लेने के पीछे की प्रेरणा को भी समझाया गया है। इतना ही नहीं, इस गाने का पूरा पिक्चराइजेशन भी काफी खूबसूरत है। एक भाई-बहन का प्यार और बप्पा की भक्ति बखूबी इस गाने में नजर आती है। वहीं, अजय-अतुल की खनकदार आवाज ने इस गाने को और खास बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana Birthday: रोमांटिक हुईं ताहिरा कश्यप, लिखा- 'मैं आपके लिए सुबह 4 बजे तक डांस कर सकती हूं'

'सत्या'

इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में, गणेश चतुर्थी क्लाइमेक्स का अहम हिस्सा है। अपने सबसे अच्छे दोस्त भीखू म्हात्रे (मनोज बाजपेयी) के साथ विश्वासघात से क्रोधित सत्या (जेडी चक्रवर्ती) के मन में बदला लेने की भावना है और वह स्थानीय मंत्री भाऊ ठाकुरदास झावले (गोविंद नामदेव) के साथ अंतिम सामना करने के लिए जुहू समुद्र तट पर जाता है।

गणपति विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को छद्मवेष की तरह इस्तेमाल करते हुए, सत्या सब कुछ छोड़ने का फैसला करने से पहले एक गैंगस्टर के रूप में एक आखिरी काम करने की कोशिश करता है। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी तो एक न एक बार इसे जरूर देखें।

'वास्तव'

एक और गैंगस्टर फिल्म, जो मुंबई पर आधारित है, जहां निर्माताओं ने गणेश चतुर्थी के आसपास उत्सव की भव्यता को दिखाया है। चूँकि एक कथित गैंगस्टर का पूरा परिवार गणपति उत्सव के अंतिम दिन आरती करने में लीन है, मुंबई पुलिस उस गैंगस्टर की तलाश कर रही है, जिसके दिमाग में केवल एक ही बात है- मुठभेड़। इस फिल्म में गणेश उत्सव ने अहम भूमिका निभाई है और यह एक महत्वपूर्ण क्लाइमेक्स का हिस्सा रहा है।

डॉन

1978 की फिल्म 'डॉन' के रीमेक ने किंग खान को इस फिल्म में उनका पहला गणेश सॉन्ग दिया। यह गीत दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और उत्सव के गानों की लिस्ट में तुरंत शामिल हो गया। यह हाई-एंड एक्शन ड्रामा फिल्म गणेश पूजा और त्योहार के दौरान होने वाले खूबसूरत माहौल को दिखाती है। साथ ही इस फिल्म में शाह रुख खान का इंट्रोडक्शन गाने के तौर पर दिखाया गया है।

अतिथि तुम कब जाओगे

मुंबई में बसे एक जोड़े पर आधारित यह कहानी, जिनके जीवन में एक बड़ा मोड़ तब आता है, जब एक दूर का रिश्तेदार अचानक उनके घर आता है और उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में इंटरफेयर करना शुरू कर देता है। इसके बाद फिल्म में दूसरा मोड़ तब आता है, जब बिन बुलाया रिश्तेदार (परेश रावल द्वारा अभिनीत) गणपति विसर्जन के दौरान लापता हो जाता है। गणपति फेस्टिवल ने इस फिल्म की कहानी को एक अलग और नया मोड़ देकर इस फिल्म को और दिलचस्प बना दिया था।

इसके अलावा भी कई ऐसी बॉलीवुड मूवीज हैं, जो गणपति पूजा के आस-पास घूमती हैं। इन सबके अलावा, 'एबीसीडी', 'शोर इन दी सिटी', 'वांटेड' जैसे फिल्मों में भी आपको गणपति भक्ति की झलक देखने को मिल जाएगी।