Ganesh Chaturthi 2023: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा घर लेकर पहुंचे बप्पा, सालों से मना रहे हैं ये उत्सव
19 से 29 सितंबर यानी पूरे 10 दिनों के लिए बप्पा अपने भक्तों के घर विराज होने आ रहे हैं। वहीं 29 सितंबर को गणपति विसर्जन है। ऐसे में फिल्मी सितारें के बीच बप्पा का जश्न देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बप्पा को अपने घर लेकर आ गई है।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shetty Brings Bappa Home: देश भर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। 19 से 29 सितंबर यानी पूरे 10 दिनों के लिए बप्पा अपने भक्तों के घर विराज होने आ रहे हैं। वहीं 29 सितंबर को गणपति विसर्जन है। ऐसे में फिल्मी सितारें के बीच बप्पा का जश्न देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बप्पा को अपने घर लेकर आ गई है।
यह भी पढ़ें- Akshay-Raveena: प्यार, सगाई और धोखा! जब रवीना टंडन-अक्षय कुमार के रिश्ते में आ गई थी कड़वाहट, ये हीरोइन थी वजह
शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे गणपति
शिल्पा शेट्टी हर साल की पूरी धूमधाम से गणपति उत्सव मनाती है और गणेश चतुर्थी से एक या दो दिन पहले बप्पा को अपने घर लेकर आती है। चतुर्थी की सुबह उनकी स्थापना करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। रविवार शाम शिल्पा पति राज के साथ मुंबई में गणपति बप्पा की मूरत लेने पहुंची, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान शिल्पा के पति राज कुंद्रा मीडिया के कैमरों से अपना चेहरा छुपाते नजर आए।लालबाग गणपति से लेकर आती है मूरत
कहा जाता है कि शिल्पा मुंबई के लालबाग गणपति से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति घर लेकर आती हैं। इस बार शिल्पा का ये 13वां साल होगा। बता दें एक्ट्रेस करीब डेढ़ दिन तक बप्पा को अपने घर रखती हैं। उस डेढ़ दिन या फिर 3 दिन तक बप्पा को रखती हैं। विसर्जन के दौरान पूरा शेट्टी और कुंद्रा परिवार एक साथ मिलकर पूजा करता है। उन दिनों एक्ट्रेस ने घर में कई तरह के पकवान और मिठाईयां भी बनती है जिसका वो बप्पा को भोग लगाती हैं।