Gaslight: गैस लाइट की मीशा के काफी करीब है सारा अली खान, मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की कहानी सुनते ही कहा था 'हां'
Gaslight सारा अली खान जल्द ही फिल्म गैसलाइट से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की कहानी सुनते ही कहा था हां। उन्हें फिल्म की किरदार मीशा काफी पसंद आई थी।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 27 Mar 2023 04:10 PM (IST)
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। अभिनेत्री सारा अली खान ने पांच साल के अभिनय सफर में ग्लैमर गर्ल से लेकर आम लड़की का किरदार निभाया है। अब वह 31 मार्च को डिज्नी प्लस हाटस्टार पर प्रदर्शित हो रही पवन कृपलानी निर्देशित फिल्म 'गैस लाइट' में नजर आएंगी। पात्रों को निभाने के लिए कलाकारों को अनुभव भी जरूरी होते हैं। क्या आप जीवन के अनुभवों को बटोरने के लिए यात्रा पर जाती हैं?
गैस लाइट में नजर आएंगी सारा
इस बाबत सारा कहती हैं, "मुझे लगता है कि एक कलाकार के लिए अनुभव और अनवाइंडिग दोनों जरूरी होते हैं। अगले प्रोजेक्ट में जाने से पहले मैं कहीं जाकरिदमाग की सफाई करती हूं। मुझे पहाड़ों में सबसे ज्यादा शांति मिलती है।"
कहानी सुनते ही कहा 'हां'
'गैसलाइट' से जुड़ने को लेकर सारा बताती हैं, "फिल्म 'अतरंगी रे" में निभाए गंभीर पात्र से मुझे क्रिएटिव संतुष्टि मिली। उस दौरान 'गैसलाइट' की स्क्रिप्ट मेरे पास आई। जब मैंने किरदार को पढ़ा तो बहुत अच्छा लगा, थ्रिलिंग फिल्म होने की वजह से यह मेरे लिए परफेक्ट थी। इसमें मेरे किरदार मीशा में काफी परतें हैं। 'गैसलाइट' ऐसी चीज होती है जो बहुत बार आपको पता नहीं चलती कि आपके साथ हो रही है।जरूरी है खुद पर भरोसा
आगे उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आजकल की दुनिया में लोग आसानी से बहक जाते हैं। अपने आप पर भरोसा कायम रखना और चलते जाना बहुत जरूरी होता है। मुझे लगता है कि यह मीशा के किरदार में एक सीख है।"गैसलाइट' के बाद सारा स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता की बायोपिक ह्यए वतन मेरे वतन और "मर्डर मुबारक" में नजर आएंगी।