Animal डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर भड़कीं गजल धालीवाल, बोलीं- ''स्क्रीनराइटर को नहीं दिया क्रेडिट''
Animal Screenwriter फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के इस फिल्म की सफलता का शोर हर तरफ मचा हुआ है। इस बीच फिल्म मशहूर स्क्रीन राइटर गजल धालीवाल ने संदीप को खरी खोटी सुनाई है। जिसकी वजह है अन्य राइटर को स्क्रीनराइटिंग का क्रेडिट नहीं दिया जाना।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 21 Dec 2023 09:15 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gazal Dhaliwal On Sandeep Reddy Vanga: रणबीर कपूर स्टारर मूवी 'एनिमल' ने पूरी दुनिया में धमाकेदार कमाई कर हर किसी को प्रभावित किया है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस मूवी को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
इस बीच मशहूर स्क्रीन राइटर गजल धालीवाल ने फिल्म के लिए को-स्क्रीन राइटर को क्रेडिट न मिलने को लेकर नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर गलज ने संदीप पर निशाना साधा है।
'एनिमल' डायरेक्टर पर बरसीं गजल
फिल्म 'एनिमल' की सफलता का ज्यादातर श्रेय डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को जा रहा है। इस मूवी में क्रेडिट रोल के दौरान भी फिल्म के डायरेक्टर, राइटर और एडिटर के तौर पर स्क्रीन पर संदीप का नाम ही सामने आता है। इस मामले को लेकर अब नेटफ्लिक्स के 'मिसमैच्ड शो' की स्क्रीन राइटर गजल धालीवाल ने एनिमल डायरेक्टर को टारगेट किया है।इस दौरान गजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा है- ''एनिमल पार्टी को ज्वाइन करने के लिए माफी चाहूंगी, लेकिन फिल्म के एल्फा मैन की थ्योरी इस मामले में भी नजर आती है, जब फिल्म के डायरेक्टर एडिटर, लेखक और डायरेक्शन का क्रेडिट खुद को दे रहे हैं।
इस फिल्म के लिए अन्य को-राइटर प्रणय रेड्डी वांगा, सुरेश बंडारू, सौरभ गुप्ता को क्रेडिट के मामले में किनारे कर दिया गया है। जिन्होंने मूवी की पटकथा और संवाद लिखने में अहम योगदान दिया है। हमारी दुनिया में ऐसा ही होता है, जहां शीर्ष क्रेडिट के मामले में हम जैसे स्क्रीनराइटर पीछे अन्य साथी पीछे छोड़ जाते हैं।'' इस तरह की तमाम बातों के जरिए गजल धालीवाल ने संदीप रेड्डी वांगा को टारगेट किया है।
इस वजह से 'एनिमल' को लेकर भी हुआ विवाद
गजल धालीवाल से पहले फिल्म 'एनिमल' को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर के हिंसक किरदार को लेकर काफी बवाल मचा है। इस मामले को को लेकर संसद में आवाज उठाई गई और फिल्म को समाज के लिए एक बीमारी करार दिया गया। हालांकि इन सब के अलावा 'एनिमल' ने 528 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर धमाल मचाया है।
ये भी पढ़ें- Animal: 'क्रिएटिविटी पर नहीं लगा सकते अंकुश', करणवीर बोहरा ने किया Ranbir Kapoor की फिल्म 'एनिमल' का बचाव