GodFather Twitter Review: चिरंजीवी की फिल्म है ओरिजिनल से बेहतर, सलमान खान के कैमियो पर बजीं सीटियां
Chiranjeevi- Salman Khan starrer GodFather Twitter Review तेलुगु स्टार चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉडफादर फैंस को काफी इंतजार करवाने के बाद आखिरकार बुधवार को रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 06:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Chiranjeevi- Salman Khan starrer GodFather Twitter Review: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी काफी समय से अपनी फिल्म गॉडफादर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो मलयालम फिल्म लूसिफर की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे। गॉडफादर की कहानी की बात करें तो यह एक पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है। लंबे समय से सुर्खियों में रहने के बाद अब फिल्म को विजयादशमी के मौके पर 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। चिरंजीवी के अलावा गॉडफादर की एक और खास बात यह है कि इस फिल्म से फैंस के चहेते सलमान खान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इनके अलावा फिल्म में नयनतारा भी लीड रोल में हैं।
शुरुआत में गॉडफादर को काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी। मोहनलाल के फैंस फिल्म के रीमेक से बेहद नाराज हुए थे और यह तक कह दिया था कि गॉडफादर पिट जाएगी। वहीं, अब रिलीज के बाद लोगों की जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं वह बेहद ही सकारात्मक हैं। चिरंजीवी की परफॉर्मेंस फैंस को इंप्रेस करने में एक बार फिर कामयाब रही है। इसके अलावा दर्शकों को सल्लू मियां यानी सलमान का कैमियो भी खूब भाया है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है, जो आपको फिल्म के लिए टिकट बुक करने पर मजबूर कर देगा।
फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "गॉडफादर एक कंटेंट बेस्ड फिल्म है। मेगास्टार ने एक ऐसी भूमिका निभाने की कोशिश की है जो सिर्फ साधारण कॉमेडी और मनोरंजन नहीं करता। डायरेक्टर ने फिल्म को इस तरह से बनाया है कि किरदार ऊपर उठते रहें। लोग पॉजिटिव फीलिंग के साथ थिएटर से बाहर आते हैं।"
एक अन्य यूजर ने गॉडफादर की तारीफ करते हुए कहा, "फिल्म को 5 में से 3.75 स्टार्स। यह एक परफेक्ट और शुद्ध फैमिली एंटरटेनमेंट है, चिरंजीवी का स्वैग नेक्स्ट लेवल पर है, सल्लू भाई भी फिल्म में परफेक्ट हैं।"गॉडफादर को ओरिजिनल फिल्म लूसिफर से बेहतर बताते हुए एक यूजर ने कहा, "आखिरकार साबित हो गया कि हमारे बॉस को ट्रोल करने वाले सभी मलयालम वाले अब शांत हो जाएंगे। मोहनलाल की परफॉर्मेंस अच्छी थी, लेकिन चिरंजीवी ने स्क्रिप्ट को बेहतर बनाया और अपने काम से फिल्म को पूरी तरह से आगे बढ़ाया। गॉडफादर, लूसिफर से बेहतर है।"
फिल्म की तारीफ एक शब्द में करते हुए एक यूजर ने गॉडफादर को ब्लॉकबस्टर बताया।