Golden Globe Awards 2023: अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुए एमएम कीरावानी, नाटू-नाटू के लिए टीम को दिया सारा क्रेडिट
MM Keeravani gets emotional accepting Golden Globe Award 2023 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर ने अपनी जीत दर्ज कराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही गाने नाटू-नाटू के डायरेक्टर एमएम कीरावानी हर तरफ खबरों में छाए हुए हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 11 Jan 2023 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। MM Keeravani gets emotional accepting Golden Globe Award 2023: कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का शानदार आयोजन किया गया। इस खास शाम में दुनियाभर के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत कर इवेंट की रौनक बढ़ाई। इस साल साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पहुंची। फिल्म को दो अलग- अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला और फिल्म ने एक कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
नाटू-नाटू बना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से विजेताओं की लिस्ट सामने आते ही आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली और उनकी टीम सुर्खियों में छाई हुई है। आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। आरआरआर बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई, लेकिन नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। गाने के डायरेक्टर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) ने टीम की तरफ से अवॉर्ड रिसीव किया।
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुए कीरावानी
एमएम कीरावानी को जैसे ही गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड दिया गया वो भावुक हो गए और अपनी थैंक्यू स्पीच बोलने से पहले कुछ देर चुपचाप मंच पर खड़े रहे। खुद को संभालते हुए उन्होंने दिल जीतने वाली बात कही और अवॉर्ड का सारा श्रेय राजामौली और अपनी टीम को दे दिया। इस दौरान उन्होंने नाटू-नाटू के कोरियोग्राफर से लेकर प्रोग्राम हेड तक, सभी का नाम लिया।MM Keeravaani’s #GoldenGlobes2023 acceptance Speech!! ❤️🔥❤️🔥 #RRRMovie #NaatuNaatu pic.twitter.com/9q7DY7Pn5G
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
टीम को बताया असली विजेता
एमएम कीरावानी ने स्पीच के दौरान सबसे पहले अपनी पत्नी एमएम श्रीवल्ली का नाम लिया और कहा कि वो यह खुशी पत्नी के साथ शेयर करना चाहते हैं, इसके बाद उन्होंने लेजेंड्री डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम लिया और बेहिसाब यकीन व साथ के लिए शुक्रिया किया। पत्नी और राजामौली के बाद उन्होंने नाटू-नाटू की पूरी टीम का नाम लिया और कहा कि उनके बिना ये अवॉर्ड जीतना नामुमकिन था। नाटू- नाटू की टीम में शामिल हैं ये आर्टिस्ट,
- प्रेम रक्षित- कोरियोग्राफर
- राहुल सिप्लीगंज, काल भैरव- गायक
- चन्द्रबोस- नाटू-नाटू के लेखक
- एनटीआर, राम चरण- एक्टर्स
- सालू सिद्धार्थ, जीवन बाबू- मिक्सिंग एंड प्रोग्रामिंग