Golden Globe Awards 2023: महेश बाबू ने नाटू-नाटू के अवार्ड जीतने पर राजामौली और टीम को दी बधाई
Golden Globe Awards 2023 जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीत लिया है। सॉन्ग के अवार्ड जीतने के बाद सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Wed, 11 Jan 2023 11:59 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के लोकप्रिय गाने नाटू-नाटू ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को मिली इस उपलब्धि के लिए आरआरआर की टीम को बधाइयां दी जा रही हैं।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड की घोषणा का वीडियो साझा करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- एक भारतीय फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिलते हुए देखना सपने के सच होने जैसा है। इससे बेहतर इस साल की शुरुआत नहीं हो सकती थी। एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, एनटीआर जूनियर रामचरण सहित पूरी आरआरआर टीम को बधाई।
Watching the world cheer for an Indian film is a dream come true!! This year couldn't have started on a better note! Congratulations @mmkeeravaani garu, @ssrajamouli sir, @tarak9999, @AlwaysRamCharan & the entire team of #RRR... Many more to come!! 🤗🤗🤗 https://t.co/a2a17lnJdN
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 11, 2023
शाह रुख खान ने भी दी बधाई
शाह रुख खान ने 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की है और साथ ही सभी भारतवासियों के लिए इसे एक गर्व का पल बताया है। बॉलीवुड के बादशाह ने एस एस राजामौली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'सर मैं अभी-अभी उठा हूं और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में आपके मिली सफलता के लिए मैं नाटू-नाटू गाने पर डांस कर रहा हूं। भगवान करे आप और भी अवॉर्ड्स जीते और इंडिया को इसी तरह गर्व महसूस कराते रहें।'कंपोजर ने जताया आभार
बता दें कि इस अवार्ड को प्राप्त गोल्डन ग्लोब अवार्ड के मंच पर पहुंचे कंपोजर कीरावनी ने एसएफपीए को धन्यवाद करते हुए कहा, यह पुरस्कार सच में किसी और का है, मेरा नहीं है। मैं परंपरा को दोहराने जा रहा हूं। यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के लेखक एसएस राजामौली का है। अपनी धन्यवाद स्पीच के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का भी आभार जताया था।