Golden Globe Awards 2023: जानें- कब और कहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड? राजामौली की RRR भी रेस में है शामिल
Golden Globe Awards 2023 इस बार प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के अंतरराष्ट्रीय मंच पर साल 2022 में आई भारतीय फिल्म आरआरआर (RRR) का नाम भी सुनने को मिलेगा क्योंकि फिल्म ने दो कैटेगरी में अपनी दावेदारी पक्की की है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 10 Jan 2023 10:06 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Golden Globe Awards 2023: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का 80वां संस्करण कुछ ही घंटों शुरू होने वाला है। इस खास शाम का आयोजन बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में किया जाएगा। इस बार गोल्डन ग्लोब में भारतीय फिल्म आरआरआर भी शामिल है। फिल्म ने दो अलग-अलग कैटेगरी में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। अब देखना होगा कि फिल्म अवॉर्ड जीतकर देश को अंतरराष्ट्रीय मंच सम्मान दिला पाएगी या नहीं।
कब और कहां देखें गोल्डन ग्लोब
गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में 2022 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और अमेरिकी टेलीविजन शोज को सम्मानित किया जाएगा, जिसे हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (Hollywood Foreign Press Association) द्वारा चुना गया है। अवॉर्ड नाइट की मेजबानी कॉमेडियन और अभिनेता जेरोड कारमाइकल करेंगे। मंगलवार, 10 जनवरी, 2023 को 80वां गोल्डन ग्लोब का एनबीसी और पीकॉकका पर बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया से लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं, भारत में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स को 11 जनवरी को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और इसे लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर देखा जा सकता है, जो सब्सक्रिप्शन आधारित ओटीटी प्लेटफॉर्म है। भारत के अलावा इस साल यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो मलेशिया और फिलीपींस में भी लाइव और एक्सक्लूसिव स्ट्रीम होंगे।
आरआरआर को मिला डबल नॉमिनेशन
इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में एक हिंदी फिल्म का नाम भी सुनने को मिलेगा। साल 2022 में आई एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर ने 80वें गोल्डन ग्लोब में दो कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है। आरआरआर को बेस्ट पिक्चर (नॉन इंग्लिश) और फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशन मिला है।What a proud moment @ssrajamouli garu!
Can’t wait to see you conquer world cinema ❤️
Honoured that #RRRMovie bagged the Best Non-English Language Film and the Best Original Song nominations at the @goldenglobes awards! Congratulations team RRR!! 🥳 pic.twitter.com/dZuNpx2Es8
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) December 13, 2022
बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी
आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने के लिए चार और फिल्मों से मुकाबला करना पड़ेगा। साल 2023 के लिए बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front), अर्जेंटीना 1985 (Argentina, 1985), क्लोज (Close), डिसीजन ऑफ लीव (Decision to Leave) और RRR को नॉमिनेट किया गया है।