Gori Tu Latth Maar गाने के दौरान Akshay Kumar ने सेट पर की थी खूब मस्ती, एक्टर ने बदल दिए थे सबके 'लट्ठ'
टॉयलेट एक प्रेम कथा अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की सफल फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का गाना गोरी तू लट्ठमार लोगों को काफी पसंद आया था जो आज भी होली के दौरान बजाया जाता है। अब इस फिल्म के निर्देशक ने इससे जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं और बताया है कि कैसे अभिनेता ने सेट पर मस्ती की थी।
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में होली का त्योहार गानो के जरिए बखूबी दिखाया जाता है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के एक गाने में भी रंगों के इस फेस्टिवल की झलक देखने को मिली थी। अब इस फिल्म के निर्देशक श्रीनारायण सिंह ने इस गाने से जुड़े किस्से शेयर किए हैं।
मथुरा-वृंदावन की लट्ठमार होली दुनियाभर में मशहूर है। हिंदी फिल्मों में लट्ठमार होली दिखाने में निर्माताओं की भी दिलचस्पी रही है। निर्देशक श्रीनारायण सिंह ने बताया कि मेरे निर्देशन में साल 2017 में आई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर को गीत ‘गोरी तू लट्ठमार’ में लट्ठमार होली के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए दर्शाया गया था।
यह भी पढ़ें: Holi 2024: 'चिंता किस बात की' से 'राम पहुना संग होली', इस होली प्लेलिस्ट में शामिल करें ये नॉन फिल्मी सॉन्ग
मेरी किसी भी फिल्म में गाने कहानी का अहम हिस्सा होते हैं ना कि औपचारिकता। फिल्म में होली के माहौल को वास्तविकता से पेश करने के लिए एक विशेष दृश्यांकन का आयोजन किया गया था। यह गाना फिल्म की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
भव्य स्तर पर हुआ फिल्मांकन
पूरे गांव में होली का माहौल दिखाने के लिए इस गाने का फिल्मांकन बड़े स्तर पर किया गया था, जिसके लिए वृंदावन से विशेष तौर पर लट्ठमार होली खेलने वाले 100 अनुभवी लोगों को बुलाया गया। उनके साथ 10-12 दिन की कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के बाद इस गाने का फिल्मांकन किया गया था।
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में नर्मदा नदी के तट पर हुई इस शूटिंग में करीब 500 जूनियर आर्टिस्ट थे। इस गाने में बहुत से कलाकार पहली बार कैमरा फेस कर रहे थे और कैमरा देखते ही वो उसमें देखने लग जाते थे। जल्द ही वो समझ गए और फिर उन्हें भी इसमें मजा आने लगा।इतने लोगों के लिए होशंगाबाद में होटल भी नहीं थे। हमारी यूनिट के बहुत से लोग प्रतिदिन भोपाल से सुबह चार बजे निकलते थे और शूटिंग खत्म होने पर रंगों से सरोबार होकर वापस जाते थे। हमें ऐसे देखकर होटल के लोग हैरान रह जाते थे।