Govinda और Sunita Ahuja का 38 साल का रिश्ता हो रहा है खत्म? बेटी टीना ने बताई पूरी सच्चाई
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के लेटेस्ट Youtube व्लॉग के बाद एक बार फिर से गोविंदा और उनके तलाक की खबरों ने तेज पकड़ा। सोशल मीडिया पर माता-पिता के 38 साल बाद तलाक लेने की खबरों पर अब उनकी बेटी टीना आहूजा ने रिएक्ट किया है और बताया है कि ये सच है या झूठ?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ महीनों पहले सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने गोविंदा पर चीटिंग तक का आरोप लगा दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी बात तलाक तक पहुंच गई थी, लेकिन बाद में सुनीता ने बताया कि उन्होंने सबकुछ ठीक कर लिया है।
अब हाल ही में एक बार फिर से सुनीता ने व्लॉग में इमोशनल होकर गोविंदा से तलाक की खबरों पर बात की तो एक बार फिर से उनके अलगाव को लेकर कयास लगाए जाने लगे। क्या सच में गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में मुसीबत आई है और क्या वह सच में अलग होने का मन बना रहे हैं, इन सभी अफवाहों पर अब उनकी बेटी टीना आहूजा ने खुलकर बात की है।
सुनीता-गोविंदा के तलाक की खबरों पर क्या बोली टीना?
सुनीता आहूजा और गोविंदा की 38 साल की शादी टूटने की खबरों पर टीना भी खुद को शांत न रख सकीं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत करते हुए ये साफ कर दिया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और उनके माता-पिता के बीच सबकुछ ऑल इज वेल है। टीना ने कहा, "ये सब एक अफवाहें हैं और मैं इन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हूं"।
यह भी पढ़ें- Sunita Ahuja संग तलाक की खबरों पर Govinda के वकील ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- 'सब सेटल...'
जब उनसे ये पूछा गया कि उनके पैरेंट इस तरह की अफवाहों से कैसे डील करते हैं, तो टीना ने कहा, "मैं इसमें क्या ही बोलूं, मेरे पिता तो अभी इंडिया में हैं ही नहीं। मैं इस परिवार को पाकर खुद को धन्य महसूस करती हूं। लोगों के जो भी कंसर्न हैं और प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं"।
सुनीता आहूजा ने दी थी तलाक की अर्जी?
आपको बता दें कि छह महीने पहले जब सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक की खबरें सामने आई थी, तो ये कहा गया था कि अभिनेता की बीवी ने उन पर क्रूरता और दूसरी महिलाओं संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए 5 दिसंबर 2024 को तलाक की अर्जी बांद्रा फैमिली कोर्ट में दी थी। हालांकि, बाद में एक्टर के वकील ने ये साफ किया था कि दोनों के बीच सबकुछ सही हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।