Govinda को कब और कैसे लगी पैर में गोली? भाई कीर्ति कुमार ने दी हादसे की पूरी जानकारी
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda News) को लेकर मंगलवार सुबह चिंताजनक खबर सामने आई। उन्हें पैर में गोली लगने की बात सामने आई जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया। वह जहां भर्ती हैं वहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं गोली निकलने के बाद गोविंदा ने ऑडियो मैसेज जारी किया। अब एक्टर के भाई ने मामले की डिटेल जानाकारी दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन जगत से आज की सबसे बड़ी खबर गोविंदा (Govinda) को लेकर आई है। गोविंदा को उनके रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी। हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे का बताया गया है। यह खबर आई थी कि रिवॉल्वर साफ करते वक्त उन्हें गोली लगी थी। हालांकि, बाद में उनके मैनेजर ने यह क्लियर किया है कि उन्हें गोली नीचे से उठाते हुए लगी थी, जब वह इसे अलमारी में रखने जा रहे थे।
गोविंदा को गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अब उनकी हालत में सुधार है। इस दौरान उनसे मिलने उनके बच्चे यशवर्धन और टीना आहूजा पहुंचे। वहीं, कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) भी गोविंदा का हालचाल लेने पहुंचीं। गोली निकलने के बाद गोविंदा ने ऑडियो मैसेज जारी करते हुए लोगों को उनके लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद कहा। अब एक्टर के बड़े भाई कीर्ति कुमार ने हादसे की एक-एक जानकारी दी है।
भाई ने दी हादसे की जानकारी
कीर्ति सुरेश ने अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में इस हादसे से जुड़ी एक-एक जानकारी दी। उन्होंने बताया, ''जब हम लोग आए थे, उस वक्त उन्होंने दिखाया, ऑपरेट किया। मुझे ऐसा लगता है कि ठीक हो जाएं, तो आज शाम को ही घर वापस ले जाएं।''आनन-फानन में पहुंचे थे उनके घर
कीर्ति ने आगे कहा कि गोविंदा के हाथ से रिवॉल्वर गिर गई थी और बुलेट अचानक ही उनके पैर में जा लगी। उन्होंने ये भी बताया कि गोली लगने के बाद गोविंदा ने उन्हें फोन कर हादसे की जानकारी दी थी। आनन-फानन में वह उनके घर पहुंचे और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचाया। ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं।