Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमेशा के लिए अलग...' Govinda और सुनीता के रिश्ते पर परिवार के करीबी ने दिया अपडेट, फिर क्यों फैल रही अफवाह?

    गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और सुनीता ने तलाक की अर्जी दी है। हालांकि तलाक की रिपोर्ट पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। गोविंदा और सुनीता दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    पत्नी के साथ गोविंदा ले रहे तलाक (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में फिर से खटास आने लगी है। एक बार फिर से इनके तलाक की खबरें मीडिया में चर्चा में हैं। खबर है कि सुनीता ने बांद्रा हाईकोर्ट में क्रूरता और धोखाधड़ी का हवाला देते हुए फरवरी 2025 में तलाक की अर्जी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी को हो चुके हैं 38 साल

    कपल से ताल्लुक रखने कई लोगों का कहना है कि ये सिर्फ अफवाह है और उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस मामले पर गोविंदा के एक करीबी से बात की और इस मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश की। दोस्त ने कहा- 'दोनों की शादी को 38 साल बीत चुके हैं। हर कपल की तरह उनकी लाइफ में भी अप्स और डाउन आते रहते हैं। आप मुझे बताओं डिफरेंसेस किसके बीच नहीं होते?'

    यह भी पढ़ें- Govinda के अफेयर और तलाक की खबरों पर बोलीं Sunita Ahuja - 'सबका गला काट देगी...'

    दूसरे बंगले में चले जाते हैं रहने

    सूत्र ने आगे कहा,'दोनों के बीच लड़ाईयां होती हैं और वो भी तगड़ी वाली। कई बार तो मेरे सामने भी हुई हैं। लेकिन वो कभी भी हमेशा के लिए अलग नहीं होंगे। लड़ाई के बाद गोविंदा दूसरे बंगले में रहने चले जाते हैं और जब सब कुछ ठीक हो जाता है तो वापस परिवार के पास आ जाते हैं।'

    हमेशा के लिए छोड़ने वाली बात पर जोर देते हुए दोस्त ने कहा, गोविंदा कभी भी सुनीता को अकेला नहीं छोड़ेंगे। उनके बिना वो खत्म हो जाएंगे। वो उन्हें एंकर करती हैं और उनका मूड कंट्रोल रखती हैं। सुनीता के बिना वो खो जाएंगे। अगर ये मैटर कोर्ट में चला भी गया है तो भी कपल आपस में मामला सुलझा लेगा जैसा वो हमेशा से करते आए हैं।

    बता दें कि इससे पहले भी जब फरवरी में गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबर आई थी तो सुनीता ने कहा था कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता है। इसके अलावा अपने ब्लॉग में भी इन अफवाहों पर सुनीता ने बात की थी और कहा था कि काली मां ऐसे लोगों को सजा देगी जो उनके लिए ऐसी बातें करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'उसके जैसा पति नहीं चाहिए...' Govinda से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो