Move to Jagran APP

इस एक्टर ने आधे दर्जन नाम बदले तब जा कर हुए हिट

गोविंदा कहते हैं कि वो १४ साल की उम्र से स्ट्रगल कर रहे थे और तब लोग ये कह काम देने से कर मना कर देते थे कि तुम तो अभी ठीक से जवान भी नहीं हुए।

By ManojEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2016 05:10 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। न्यूमरोलॉजी और एस्ट्रोलॉजी में भरपूर भरोसा करने वाले गोविन्द अरुण आहूजा यानि गोविंदा ने अपने स्ट्रगल पीरियड के दौरान आधे दर्जन से ज्यादा बार नाम बदल थे लेकिन असली पहचान गोविंदा के रूप में ही मिली।

गोविंदा इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'आ गया हीरो' के पोस्ट प्रोडक्शन पर दिन रात काम कर रहें हैं। पिछले कई सालों से बहुत ही कम फ़िल्में करने वाले गोविंदा बताते हैं कि उनके हीरो बनने के पीछे उनके नाम का बड़ा योगदान है। गोविंदा कहतें हैं "मैं और मेरा परिवार शुरू से ही ज्योतिष और नामांकन शास्त्र की खूब जानकारी रखता था । आपका नाम आपके काम में बहुत योगदान करता रखता है। मैंने भी करीब आधे दर्जन बदले हैं। जैसे गोविन्द राज, राज गोविंद, गोविन्द, अरुण गोविन्द और गोविंदा। जैसे ही मैंने अपना नाम गोविंदा रखा वैसे ही आठ दिन के अंदर कई फिल्में साइन कर लीं थी।"

सुल्तान जैसी तो नहीं पर ऐसी है आमिर खान की दंगल

गोविंदा कहते हैं कि वो १४ साल की उम्र से स्ट्रगल कर रहे थे और तब लोग ये कह काम देने से कर मना कर देते थे कि तुम तो अभी ठीक से जवान भी नहीं हुए। जाओ अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी करो, लेकिन कॉलेज ख़त्म होने के बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में आने की कोशिश शुरू की जो कामयाब हुयी। गोविंदा आगे बताते हैं "मुझे पहले तीन से चार फिल्मों के लिए विलेन की भूमिका में साइन कर लिया, लेकिन बाद में स्क्रीन टेस्ट के बाद मेरी हंसी को देख कर मुझे हीरो बनाया। उन दिनों मैं पहला स्ट्रगलर था जो अपना वीडियो बना कर प्रोड्यूसर्स को देता था। मेरा ये आइडिया एक समय काम कर गया ।"